लॉगिन

हीरो एक्सट्रीम 200R की आधिकारिक बिक्री पूरे देश में शुरू, जानें दिल्ली में क्या है कीमत

हीरो एक्सट्रीम 200R इस कैटेगिरी की पहली बाइक है जिसके साथ स्टैंडर्ड एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. टैप कर जानें दिल्ली में बाइक की एक्सशोरूम कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 13, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई हीरो एक्सट्रीम 200R की बिक्री शुरु करने की घोषणा कर दी है, कंपनी की फैक्ट्री से इस बाइक को संभवतः अगले हफ्ते से शोरूम्स में भेजा जाएगा. इसके साथ ही पहले कुछ राज्यों में बिक्री के बाद कंपनी ने पूरे भारत में इस बाइक की बिक्री का ऐलान भी दिया है. दिल्ली में हीरो एक्सट्रीम 200R की एक्सशोरूम कीमत 89,900 रुपए रखी गई है और हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि कई पड़वों में इस बाइक को डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा. हीरो एक्सट्रीम 200R इस कैटेगिरी की पहली ऐसी बाइक है जिसके साथ स्टैंडर्ड रूप से एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, बाइक में सिंगल चैनल 276एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है.
     
    2018 hero xtreme 200r first ride review
    दिल्ली में हीरो एक्सट्रीम 200R की एक्सशोरूम कीमत 89,900 रुपए है
     
    हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन मुंजाल ने बताया कि, “यह बाइक हमें दोबारा प्रिमियम सैगमेंट की ओर लेकर आ गई है जहां हम पहले थे. हमने इस सैगमेंट में दोबारा एंट्री की है और यह कोई बहुत पुरानी बात नहीं जब हीरो इस पावर वाली बाइक्स बेचती थी. इस बाइक को खासतौर पर युवाओं कि लिए डिज़ाइन किया गया है और यह इस सैगमेंट की बढ़ते में कंपनी का गंभीर इरादा है. आने वाले त्योहारों के सीज़न में हीरो एक्सट्रीम 200R बाज़ार में हमारे वर्चस्व को कायम करने में निश्चित ही मददगार साबित होगी. हम जल्द ही वैश्विक बाज़ार में भी इस बाइक की बिक्री शुरू करेंगे.”
     
    हीरो एक्सट्रीम 200R की कीमत को काफी कम रखा है जो बाज़ार में बिक रहीं 200cc की बाकी बाइक्स को दमदार मुकाबला देने को तैयार है. हीरो मोटोकॉर्प की नई एक्सट्रीम 200R का भारत में मुकाबला TVS अपाचे RTR 200 4V और बजाज पल्सर NS200 से होगा. हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक की कीमत को काफी आकर्षक रखा है, ऐसे में इसका मुकाबला ना सिर्फ 200cc सैगमेंट बाइक्स से होगा, बल्की कीमत के मामले में 160-180cc सैगमेंट की बाइक्स भी इससे मुकाबला करेंगी. हीरो एक्सट्रीम 200R के साथ 200cc का सिंगल-सिलेंडर, कार्बोरेटेड, एयर-कूल्ड, टू-वाल्व इंजन लगाया है. यह इंजन 8000 rpm पर 18.1 bhp पावर और 6500 rpm पर 17.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक को सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. नई एक्सट्रीम 5 कलर्स में उपलब्ध है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें