लॉगिन

कार बिक्री अगस्त 2020: ह्यून्दे ने घरेलू बाज़ार की बिक्री में दर्ज की 20% बढ़त

अगस्त 2020 में ह्यून्दे की मिली-जुली बिक्री 52,609 वाहन रही जो अगस्त 2019 में बिके 56,005 वाहन के मुकाबले 6.4% कमी को दिखाता है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अगस्त 2020 में बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं और कंपनी ने घरेलू बाज़ार में पिछले महीने 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है जो अच्छा संकेत है. मारुति सुज़ुकी की तर्ज़ पर ह्यून्दे की बिक्री में भी 6 महीने बाद उछाल आया है. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 45,809 यूनिट रही जो आंकड़ा अगस्त 2019 में 38,205 वाहन पर सिमट गया था. अगस्त 2020 में ह्यून्दे की मिली-जुली बिक्री 52,609 वाहन रही जो अगस्त 2019 में बिके 56,005 वाहन के मुकाबले 6.4 प्रतिशत कमी को दिखाता है. इसकी वजह ह्यून्दे इंडिया के निर्यात में कमी है जो अगस्त 2019 में निर्यात किए गए 17,800 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 6,800 यूनिट रहा और ये 162 प्रतिशत की भारी गिरावट को दिखाता है.

    heof446kपिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 45,809 यूनिट रही

    जहां कंपनी कोरोना महामारी के चलते अगस्त में बिक्री की गिरावट से जूझ रही थी, वहीं ये आंकड़ा कंपनी के लिए अच्छी खबर और राहत लेकर आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2020 में बिके 41,300 वाहन के मुकाबले अगस्त 2020 की बिक्री में 27.3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, वहीं जून से तुलना करें तो इस आंकड़े में 96 प्रतिशत का दमदार इज़ाफा देखने को मिला है. मार्च के अंत से भारत में लॉकडाउन लगा दिया गया था और इसी महीने कंपनी ने बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. अप्रैल में बाकी निर्माता कंपनियों की तरह पहली बार ह्यून्दे ने शून्य बिक्री दर्ज की और मई के दूसरे हफ्ते से कंपनी ने काम शुरू किया था और इस महीने भी लगभग 79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी.

    ये भी पढ़ें : ह्यून्दे वेन्यू आईएमटी रिव्यू: नए स्पोर्ट वेरिएंट का टेस्ट

    tr1fmrigअगस्त 2019 में निर्यात किए गए 17,800 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 6,800 यूनिट रहा

    कंपनी की बिक्री में उछाल पर ह्यून्दे मोटर इंडिया लि. की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने कहा कि, “ह्यून्दे ने भारतीय ऑटोमोबाइल जगत की वापसी में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है जिसमें पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने अगस्त 2020 में 45,809 वाहन बेचे हैं जो 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. बिल्कुल नई क्रेटा, नई वर्ना, नई टूसॉन, निऑस, ऑरा और हालिया लॉन्च ह्यून्दे वेन्यू के साथ पेश किए गए भारत के पहले आईएमटी इंजन को ग्राहकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जिसका परिणाम इस सकाराम्क बिक्री से सामने आ गया है. हम महामारी के इस दौर में आगे बढ़ने की आशा के साथ सतर्क होकर चल रहे हैं.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें