लॉगिन

क्रिकेट मैच में कमेंट्री के लिए हुआ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनोखा इस्तेमाल

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी वायरल वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा करते हुए ट्वीट किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    इस बात में कोई शक नहीं है कि हम भारतीय अपनी जुगाड़ के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. उसी का एक उदाहरण इस वक्त पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और इसने सभी की निगाहों को अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पीकर से माइक कनेक्ट कर के कमेंट्री करता नज़र आ रहा है. वीडियो इतना मज़ेदार था कि इसे लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए, जो वीडियो सामने आया है उसमें एक स्थानीय क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पीकर के रूप में इस्तेमाल किया है.

    यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक ने पेश किया मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर, मिले 50 से ज्यादा नए फीचर्स

    सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो को मूल रूप से विकास बेहरा नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, ये घटना ओडिशा के कटक में हुई है. 28 सेकंड की क्लिप में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक मैदान में खड़ा देखा जा सकता है, जहां कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे. इलेक्ट्रिक स्कूटर के बगल में एक व्यक्ति भी खड़ा था जिसके हाथ में एक मोबाइल फोन था जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से स्कूटर से कनेक्ट किया गया था.

    undefined

    जिसके बाद, स्कूटर के स्पीकर्स को लाइव चल रहे क्रिकेट मैच के लिए कमेंट्री देने के लिए लाउडस्पीकर के रूप में उपयोग किया गया था. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से होती कमेंट्री देखना इतना दिलचस्प था कि ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे शेयर करते हुए ट्वीट किया, "यह हमारे स्कूटर का अब तक का सबसे रचनात्मक उपयोग है."

    20

    आपको बता दें, ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर पर तीसरा ओटीए (ओवर द एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है, जिसके बाद से स्कूटर पर कई नए फीचर्स जुड़ गए हैं. जिनमें से एक पार्टी मोड भी है जिसका इस्तेमाल करते हुए इन दिनों क्रिसमस पर काफी लोगों ने अपने वीडियो साझा किए. पार्टी मोड में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइटें आपके द्वारा चलाए गए गाने के आधार पर थिरकती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 26, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें