लॉगिन

इसुजु मोटर्स इंडिया ने नए बीएस6 नियमों को पालन करते हुए वाहन लॉन्च किए

साथ ही कंपनी में मॉडलों में नए रंग के अलावा और कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रज़ा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 16, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    इसुजु मोटर्स इंडिया ने नए BS6 फेस 2 नियमों के हिसाब से अपने मॉडलों को अपडेट किया है. साथ ही कंपनी ने मॉडलों में नए रंग के अलावा और कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं. निजी वाहन रेंज के लिए 'वालेंसिया ऑरेंज' नाम से एक नया रंग पेश किया गया है. इसके अलावा एमयू-एक्स एसयूवी के लिए काले अलॉय व्हील्स, डार्क ग्रे शीशे और 4X2 डी-मैक्स वी-क्रॉस के लिए फ्रंट फॉग लैंप गार्निश और नए ग्रिल दी गई है. 

    एमयू-एक्स एसयूवी के लिए काले अलॉय व्हील्स और डार्क ग्रे शीशे दिए गए हैं.


    4X2 D-Max V-Cross का कैबिन अब डैशबोर्ड पर कैफे ब्राउन इन्सर्ट के साथ ब्राउन ड्यूल टोन सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है. वी-क्रॉस में क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) और हिल-स्टार्ट असिस्ट (HSA) जैसे नए सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं. कार में 1.9-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा जो 163 बीएचपी और 360 एनएम टार्क पैदा करता है.

    यह भी पढ़ें: राजेश मित्तल को इसुजु मोटर इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया 
    इसुजु के कमर्शल वाहनों (डी-मैक्स रेगुलर कैब और एस-कैब) को भी कुछ नए फीचर्स मिले हैं और अब यह मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले क्लस्टर, एक्टिव सेलेक्टिव कैटेलिस्ट रिडक्शन, वेरिएबल स्पीड इंटरमिटेंट विंडशील्ड वाइपर और डीपीडी (डीजल पार्टिकुलेट डिफ्यूज़र) के साथ आते हैं. 

    Calendar-icon

    Last Updated on April 16, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें