लॉगिन

जगुआर लैंड रोवर 2025 से पेश करेगी कारों में ऑटोनोमस तकनीक

जगुआर-लैंड रोवर ने अपने एआई चिपसेट प्लेटफॉर्म ड्राइव को अपनाने के लिए एनवीडिया के साथ बहु-वर्षीय साझेदारी की घोषणा की है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    जगुआर-लैंड रोवर ने अपने एआई चिपसेट प्लेटफॉर्म ड्राइव को अपनाने के लिए एनवीडिया के साथ बहु-वर्षीय साझेदारी की घोषणा की है. दोनों ब्रांड संयुक्त रूप से एक ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम और एआई-सक्षम इन-कार अनुभव विकसित करेंगे जो एक वर्चुअल असिसटेंट हो सकता है जिसे 2025 तक तैनात किया जाएगा. 2025 से शुरू होकर, सभी जगुआर लैंड रोवर वाहन एनवीडिया के ड्राइव प्लेटफॉर्म से लैस होंगे जिसमें एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मेल शामिल है.

    v1uuc51c

    जगुआर-लैंड रोवर और एनवीडिया के सीईओ.

    सिस्टम में ऑटोनोमस ड्राइविंग और बेहतर पार्किंग सिस्टम के साथ-साथ ADAS क्षमता के साथ सक्रिय सुरक्षा सुविधाएँ शामिल होंगी. साथ ही एक ऐसा सिस्टम भी होगा जो कंप्यूटर विज़न तकनीकों का उपयोग करके ड्राइवर और यात्रियों की निगरानी करता है. सिस्टम एनवीडिया ड्राइव हाइपरियन और ड्राइव ओरिन ऑटोनोमस वाहन प्रोसेसर को एकीकृत करता है जिसमें जगुआर लैंड रोवर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सुरक्षा, नेटवर्किंग और सराउंड सेंसर शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: 2021 जगुआर XF लग्ज़री सेडान भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 71.60 लाख

    जगुआर लैंड रोवर डेटा सेंटर में एआई मॉडल के प्रशिक्षण के लिए एनवीडिया डीजीएक्स सर्वर ग्रेड जीपीयू की शक्ति का भी उपयोग करेगा. यह जगुआर लैंड रोवर की 2039 तक अपने संचालन को पूरी तरह से सस्टेनेबल बनाने की योजना का हिस्सा है और एनवीडिया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ब्रांड को प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. जगुआर पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहन बना रहा है जबकि लैंड रोवर हाइब्रिड पावरट्रेन अपना रहा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें