लॉगिन

Rs. 51 लाख से ज़्यादा में नीलाम हुई होंडा की ये मंकी बाइक, जानें क्यों खास है मोटरसाइकल

एक बाइक की नीलामी हुई जिसकी बोली 25 लाख रुपए से भी ज़्यादा पहुंचना था जिससे बड़ी दुगनी कीमत पर इसकी नीलामी हुई. 1969 होंडा Z50 मंकी बाइक 1969 से 1971 तक बीटल द्वारा इस्तेमाल की गई थी और 57,500 GBP यानी 51 लाख रुपए से भी ज़्यादा कीमत में नीलाम हुई है. जानें कितनी स्पेशल है होंडा की मंकी बाइक?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 6, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एक बाइक की नीलामी हुई है जिसकी बोली 25 लाख रुपए से भी ज़्यादा पहुंचना था जिससे बड़ी दुगनी कीमत पर इसकी नीलामी हुई. 1969 होंडा ज़ैड50 मंकी बाइक 1969 से 1971 तक बीटल द्वारा इस्तेमाल की गई थी और 57,500 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानी 51 लाख रुपए से भी ज़्यादा कीमत में नीलाम हुई है. बाइक को नेशनल मोटरसाइकल म्यूज़ियम के बैनर तले नीलाम किया गया. लेनन ने इस बाइक को इंगलैंड के अपने कंट्री हाउस में इस्तेमाल किया और 1971 में इसे हेनरी ग्राहम को बेच दिया, उस समय बीटल न्यूयॉर्क का रुख कर चुके थे. उसी साल हेनरी ग्राहम ने ये मोटरसाइकल जॉन हैरिंगटन को बेच दी. हैरिंगटन ने इस बाइक को 47 साल तक अपने पास रखा और कई सारे शो में इसे डिस्प्ले किया.
     
    john lennon on his honda monkey bike
    57,500 GBP यानी 51 लाख रुपए से भी ज़्यादा कीमत में नीलाम हुई है
     
    होंडा मंकी बाइक की अबतक लगी यह सबसे बड़ी बोली है जो पब्लिक ऑक्शन में बेची गई हैं. इस बाइक को बहुत कम रूप से रीस्टोर किया गया है किया गया है और अच्छी कंडिशन में है जो सिर्फ 2,360 किमी चलाई गई है. हालांकि यह जॉन लेनन की इस्तेमाल की गई नीलाम होने वाली पहली मोटरसाइकल नहीं है, इससे पहले 2008 में होंडा 160Z बाइक नीलाम की गई थी जिसकी कीमत 30,000 GBP यानी 25 लाख रुपए से भी ज़्यादा है. बता दें कि उस वक्त भी बाइक की अनुमानित बोली 8,000 GBP यानी 6.5 लाख रुपए थी.

    ये भी पढ़ें : SC ने बाइक में पीछे बैठने वालों के लिए अनिवार्य किए सेफ्टी फीचर्स, SIAM की अपील रद्द
     
    होंडा Z50 कंपनी की मिनी बाइक्स सीरीज़ की दूसरी जनरेशन मोटरसाइकल थी. होंडा Z50 में 49cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक ओवरहेड कम इंजन लगाया था. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 3-स्पीड सेमी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया था. इस बाइक का 1973 में नाम बदलकर Z50 जे रख दिया गया और यह बाइक यूरोप और जापान के बाज़ार में 1999 तक बेची गई. फिलहाल होंडा ग्रोम या MSX125 को 1970 की होंडा मंकी बाइक पर बनाया गया है.

    ये भी पढ़ें : होंडा मोटरसाइकल ने भारत में लॉन्च की 2018 CB 125 शाइन SP, शुरुआती कीमत ₹ 62,032
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें