लॉगिन

किआ कारेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

नई Kia Carens को प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बिल्कुल-नई किआ कारेंस को पिछले महीने ही दिखाया गया था और MPV जल्द ही भारत में बिक्री के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले, कोरियाई कार निर्माता ने नई कार के वेरिएंट्स का खुलासा किया है. जहां हम पहले से ही जानते हैं कि एमपीवी किआ सेल्टॉस के साथ अपने और इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों को साझा करेगी, अब कंपनी ने कार के पांचों वेरिएंट का खुलासा किया है. नई कारेंस - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस ट्रिम्स में पेश की जाएगी. आईए आपको बताते हैं कि इनमें किस तरह के फीचर्स की पेशकश की जाएगी.

    aruhqm88

    सबसे महंगे लक्ज़री प्लस वेरिएंट में ही सनरूफ, ड्राइव मोड, कैप्टन सीटें और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे,

    कार का सबसे सस्ता वेरिएंट होगा प्रीमियम जिसमें इंडिगो एक्सेंट के साथ टू-टोन ब्लैक और बेज केबिन, पहली रो में आर्मरेस्ट, दूसरी और तीसरी रो के लिए ऐसी वेंट, 7.5 इंच का एलसीडी क्लस्टर और 5 यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेंगे. इससे ऊपर होगा प्रेस्टीज जिसमें रुफ रेल, शार्क फिन एंटीना, रियर व्यू कैमरा, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 8.0-इंच टचस्क्रीन, 12.5 इंच का एलसीडी क्लस्टर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिल जाएंगे.

    प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट में प्रेस्टीज के अलावा स्टार मैप एलईडी डीआरएल, स्टार मैप एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच ड्यूल-टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट चाबी, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी-ड्राइव मोड (स्पोर्ट / नॉर्मल / इको) और ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.

    यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म 14 जनवरी से शुरू होगी किआ कारेंस तीन-पंक्ति एमपीवी की बुकिंग

    इससे ऊपर कार के लग्ज़री वेरिएंट में क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलाइट्स, 64 रंगों में एम्बिएंट मूड लाइटिंग, क्रोम दरवाजे के हैंडल, टेलीस्कोपिंग स्टीयरिंग, नेविगेशन के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, किआ कनेक्ट और एयर प्यूरिफायर मिल जाएंगे. सबसे महंगे लक्ज़री प्लस वेरिएंट में ही आपको सनरूफ, ड्राइव मोड (स्पोर्ट, नॉर्मल, इको), दूसरी रो की कैप्टन सीटें, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर और पैडल शिफ्टर्स (7DCT/6AT) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें