लॉगिन

भारत में शुरू हुई किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग

2022 के लिए भारत के लिए आवंटित केवल 100 इकाइयों के साथ, ग्राहक Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को रु.3 लाख की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 26, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसने नए ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए ऑर्डर बुकिंग खोल दी है. ग्राहक रु.3 लाख की टोकन राशि पर ऑल-इलेक्ट्रिक को बुक कर सकते हैं और भारत के 12 शहरों के 15 चुनिंदा डीलरशिप के माध्यम से विशेष रूप से इसे बेचा जाएगा. ग्राहक EV6 को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. नई EV6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो ब्रांड की भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों की रेंज का आधार बनेगी. कंपनी द्वारा इसे भारत में लाने की योजना की घोषणा करने से पहले ही, हमने आपको सभी जानकारी देने के के लिए इसे विशेष रूप से चलाया था. नई इलेक्ट्रिक कार 2 जून, 2022 को बिक्री के लिए जाएगी.

    देश में बुकिंग शुरू करने के बारे में बात करते हुए, किआ इंडिया के एमडी और सीईओ, ताए-जिन पार्क ने कहा, “भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग बदल रहा है, और किआ इस परिवर्तन में सबसे आगे है. समय-समय पर, हमने अपने विश्व स्तरीय उत्पादों और सर्विस के माध्यम से इसे साबित किया है जो न केवल अधूरे लोगों को बल्कि भारतीयों की अनसुनी जरूरतों को भी पूरा करते हैं. देश में EV6 की शुरूआत उसी को दोहराती है. EV6 बोल्ड डिजाइन,बेहतरीन इंजीनियरिंग, नई तकनीक और रोमांचक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस का अद्भुत कॉम्बिनेशन है. हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक किआ की इस बेहतरीन पेशकश की सराहना करेंगे जो हमें बाजार में मिल रही है.”

    91q7t848किआ EV6 भारत में विशेष रूप से GT लाइन ट्रिम्स में उपलब्ध होगी

    2022 में भारत को किआ EV6 की केवल 100 यूनिट आवंटित की गई हैं. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. ईवीV6 भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आती है. मॉडल को 'ओपोजिट्स युनाइटेड' डिज़ाइन भाषा मिलती है और यह भारत में जीटी लाइन ट्रिम्स में विशेष रूप से उपलब्ध होगी. ईवी6 को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग मिलती है और 350KWh चार्जर का उपयोग करके केवल 18 मिनट में मॉडल को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. ईवी6 दो-तरफ़ा तकनीक का उपयोग करके अन्य उपकरणों को शक्ति प्रदान करने में भी सक्षम है.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार

    भारत के लिए किआ ईवी6 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से शक्ति प्राप्त करती है. प्रस्ताव पर दो ट्रिम हैं, रियर-व्हील ड्राइव संस्करण सिंगल मोटर का उपयोग करता है जो 226 बीएचपी उत्पन्न करता है, जबकि ऑल-व्हील ड्राइव संस्करण 321 बीएचपी विकसित करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर, EV6 RWD में 528 किमी (WLTP साइकिल) और AWD वर्जन में 425 किमी तक की यात्रा कर सकता है. ईवी6 में कई ड्राइविंग मोड मिलते हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और इको इसमें स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी है.

    kafetfqkEV6 में आलीशान और आधुनिक इंटीरियर हैं जो इसे स्पेस शिप वाइब देते हैं

    फीचर्स की बात करें तो किआ ईवी6 में डुअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 14 स्पीकर के साथ मेरिडियन साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट, साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें