लॉगिन

कोमाकी ने रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के साथ वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर एक बार फुल चार्ज करने पर 180 से 220 किमी के बीच की दूरी तय कर सकती है, जो इसे भारत में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाता है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 25, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    नई दिल्ली स्थित ईवी स्टार्ट-अप, कोमाकी इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर, कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर को लॉन्च कर दिया है. कोमाकी रेंजर की कीमत रु.1.68 लाख एक्स-शोरूम है जिसमें सभी एक्सेसरीज शामिल हैं. कोमाकी रेंजर को तीन रंगो गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में लॉन्च किया गया है. इस बाइक को 26 जनवरी से कंपनी के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा. कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर एक बार फुल चार्ज करने पर 180 से 220 किमी के बीच की दूरी तय कर सकती है, जो इसे भारत में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाता है. कोमाकी रेंजर में 4 Kw बैटरी पैक के साथ 4,000W मोटर मिलती है. यह भारत में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ आती है.

    dh0tlcogकोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में नकली एग्जॉस्ट के साथ नकली रोर्ट साउंड भी मिलता है

    कोमाकी रेंजर में चमकदार क्रोम से सजा हुआ रेट्रो-थीम वाला गोल एलईडी हेडलैंप है, जबकि साइड इंडिकेटर्स भी उसी स्टाइल को बरकरार रखते हैं. चौड़े हैंडलबार को एक क्रूजर-जैसे राइडिंग स्टांस पर लगाया गया है, जबकि राइड की सभी जानकारी सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दी गई है, जिसे फ्यूल टैंक पर क्रोम ट्रीटमेंट के साथ लगाया गया है, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की प्रीमियमनेस को बड़ा देता है. टेललाइट हमें बजाज एवेंजर की याद दिलाती है, लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है कि इसमें नकली एग्जॉस्ट के साथ नकली रोर्ट साउंड मिलता है. राइडर की सीट थोड़ी नीचे की ओर है, जबकि पीछे बैठने वाले यात्री के लिए बैकरेस्ट दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक क्रूजर में काले अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी-थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम और समान रखने के लिए डुअल स्टोरेज बॉक्स भी मिल जाता है.

    यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए साथ आए महिंद्रा और हीरो इलेक्ट्रिक

    pkgh9dagकोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर 9 रंग विकल्पों के साथ आता है

    कोमाकी ने इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के साथ, वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है. जिसकी कीमत रु.1.15 लाख एक्स-शोरूम है. नया कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9kw के बैटरी पैक और 3kw मोटर के साथ आता है. वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर 9 रंग विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है. कोमाकी का कहना है कि नया वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी आधुनिक स्टाइल के साथ तैयार किया गया है और देश में अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से अधिक नए फीचर्स से लैस है जिसमें एंटी-थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम, ब्लूटूथ सिस्टम, रिवर्स स्विच, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स और फुल बॉडी गार्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें