लॉगिन

केटीएम 250 एडवेंचर भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 2.48 लाख

KTM 250 एडवेंचर ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता की नई एंट्री-लेवल टूरर है और 390 एडवेंचर के साथ प्लेटफॉर्म और पार्ट्स को साझा करती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 20, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    केटीएम इंडिया ने आखिरकार 250 एडवेंचर को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है. KTM 250 एडवेंचर की कीमत है रु 2.48 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो इसे बड़ी 390 एडवेंचर की तुलना में रु 56,000 सस्ता बनाता है. नवंबर 2019 में साउथ ईस्ट एशिया के लिए 250 एडवेंचर का अलग से दिखाया गया था, और उसी वक़्त 390 एडवेंचर ने EICMA में सबको लुभाया था. दोनों बाइक एक ही ट्रेलिस फ्रेम और रैली से मिली डिज़ाइन भाषा साझा करती हैं. बाइक के लिए बुकिंग पिछले महीने से डीलरशिप पर खुली थीं, जबकि अब से कुछ ही दिनों में डिलीवरी शुरू हो जाएंगी.

    fedrdlbc

    बाइक का 248 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन 29.5 बीएचपी और 24 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    KTM 250 और 390 एडवेंचर रेंज दोनों एक तरह के पार्टेस को साझा करती हैं, वहीं 250 एडवेंचर में LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप मिलती हैं. बाइक 14.5 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आई है और 400 किमी की रेंज का वादा करती है. इसमें एलसीडी स्क्रीन के साथ-साथ सेलेक्टेबल ऑफ-रोड ABS भी है. इसके अवावा बाइक में जीपीएस ब्रैकेट, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड भी हैं. 390 की तुलना में, 250 में राइड-बाय-वायर और फुल-एलईडी हेडलैम्प नही मिलते.

    यह भी पढ़ें: BS6 KTM RC 125, RC 200 और RC 390 को नए रंगों में लॉन्च किया गया

    46o8ftrc

    KTM 250 एडवेंचर पर 248 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 9,000 आरपीएम पर 29.5 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है. सस्पेंशन के लिए आगे 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स हैं और पीछे एक मोनोशॉक है. बाइक 19 इंच के अगले और 17 इंच पिछले MRF टायर्स के साथ आती है. बाइक पर आगे 320 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क लगे हैं. सीट की ऊंचाई 855 मिमी है, जबकि वज़न 177 किलोग्राम है. नई KTM 250 एडवेंचर का मुकाबला भारत में Royal Enfield Himalayan, BMW G 310 GS और Hero XPulse 200 जैसे कई मॉडल्स से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें