लॉगिन

वित्तिय वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में महिंद्रा की कमाई 6 प्रतिशत बढ़ी, मुनाफे में 88 प्रतिशत की गिरावट

पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा और एमवीएमएल को दूसरी तिमाही में कुल रु 1355 करोड़ का मुनाफा हुआ था जो इस बार घट कर सिर्फ रु 162 करोड़ रह गया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर, 2020 में समाप्त होने वाली वित्तिय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा की है. इस अवधि में कंपनी ने मुनाफे में 88% वर्ष-दर-वर्ष गिरावट की सूचना दी है. इसमें Mahindra & Mahindra (M&M) के साथ-साथ Mahindra वाहन भी निर्माता लिमिटेड (MVML) शामिल है. इस दौरान कुल मुनाफा रु 162 करोड़ था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को रु 1355 करोड़ का मुनाफा हुआ था. ऑटो दिग्गज ने रु 1149.5 करोड़ के एक बार के नुकसान की सूचना दी है.

    f6ovfmeo

    कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैक्टर की मांग मजबूत रहेगी.

    एमएंडएम और एमवीएमएल ने इस तिमाही के लिए रु 11,590 करोड़ की कमाई दर्ज की, जो कि साल के के मुकाबले 6 प्रतिशत ज़्यादा है, जब यह आंकडा़ रु 10,935 करोड़ था. पिछले वित्तिय वर्ष में कंपनी की कुल कमाई रु 23,566.75 करोड़ रही, जो उससे एक साल पहले रु 23,935.93 करोड़ थी. एक बयान में, महिंद्रा ने कहा, "लॉकडाउन प्रतिबंधों को समय पर हटाया जाने से लेकर खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में अच्छी वृद्धि और सरकार द्वारा घोषित कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार, इन सब की वजह से भारत में लंबी अवधि के लिए अप्रैल 2020 के बाद ट्रैक्टर की मांग वापस आने में मदद मिली है. हमें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैक्टर की मांग मजबूत रहेगी."

    यह भी पढ़ें: नई जनरेशन महिंद्रा XUV500 के साथ दिखे नए सिग्नेचर LED डेटाइम रनिंग लाइट

    umbdoko

    पिछले वित्तिय वर्ष में कंपनी की कुल कमाई रु 23,566.75 करोड़ थी

    कंपनी के ऑटो सेगमेंट का तिमाही के दौरान कमाई रु 11,080.89 करोड़ रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह रु 12,058.79 करोड़ थी. इस बीच, कृषि उपकरण क्षेत्र में कुल कमाई रु 6478.24 करोड़ थी, जो पिछले साल रु 5369.89 करोड़ थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें