लॉगिन

कार बिक्री फरवरी 2021: महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री फरवरी 2021 में कुल 15,380 यूनिट रही जो 44% ज़्यादा है, पिछले साल इसी महीने बिक्री का यह आंकड़ा 10,675 यूनिट था.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज फरवरी 2021 में बिके वाहनों के आंकड़े साझा किए हैं पिछले महीने कंपनी ने कुल 15,391 पैसेंजर वाहन बेचे जो फरवरी 2020 में बिके 10,938 वाहन के मुकाबले साल-दर-साल 41 प्रतिशत ज़्यादा है. महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री फरवरी 2021 में कुल 15,380 यूनिट रही जो 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, पिछले साल इसी महीने बिक्री का यह आंकड़ा 10,675 यूनिट था. इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी की सब्सिडियरी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने कुल 11 वाहन बाज़ार में बेचे हैं.

    5s66igf8महिंद्रा का कुल निर्यात 1,827 यूनिट के साथ मामूली 1 प्रतिशत की गिरावट पर रहा

    कमर्शियल वाहनों की बात करें तो फरवरी 2021 में महिंद्रा ऑटोमोटिव ने 11,559 वाहन बेचे जिसमें कंपनी के तीन-पहिया वाहन शामिल हैं, इसमें कंपनी ने पिछले साल इसी महीने बिके 19,699 वाहन के मुकाबले 41 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की है. 2-टन से 3.5-टन के बीच वाले हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री फरवरी 2021 में 7,446 यूनिट रही. इससे ज़्यादा भार वाले मीडियम-हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 581 यूनिट के साथ साल-दर-साल 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद 2,357 तीन-पहिया बिक्री के साथ इस सेगमेंट में साल-दर-साल 39 की गिरावट देखने को मिली है.

    ये भी पढ़ें : कार बिक्री फरवरी 2021: मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बाज़ार में दर्ज किया 11.8% इज़ाफा

    46j4v0g8महिंद्रा ऑटोमोटिव ने 11,559 कमर्शियल वाहन बेचे जिसमें कंपनी के तीन-पहिया वाहन शामिल हैं

    इसी समय महिंद्रा का कुल निर्यात 1,827 यूनिट के साथ मामूली 1 प्रतिशत की गिरावट पर रहा, फरवरी 2020 में निर्यात का यह आंकड़ा 1,839 यूनिट था. तो पैसेंजर वाहन, कमर्शियल वाहन और निर्यात मिलाकर फरवरी 2021 में महिंद्रा की कुल बिक्र 28,777 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने बिके 32,476 वाहन के मुकाबले 11.4 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें