लॉगिन

महिंद्रा एक्सयूवी500 1.99-लीटर वेरिएंट अब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हुआ

महिंद्रा ने 1.99-लीटर वाली महिंद्रा एक्सयूवी500 के ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.51 लाख रुपये से लेकर 17.31 लाख रुपये तक रखी गई है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल की शुरुआत में एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो के 1.99-लीटर इंजन वर्जन को बाज़ार में उतारा था। दिल्ली और एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2000 सीसी या उससे ज्यादा की डीज़ल गाड़ियों पर बैन लगाए जाने के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया था। 1.99-लीटर इंजन वाली महिंद्रा एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो को पहले मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया था। अब कंपनी ने 1.99-लीटर वाली महिंद्रा एक्सयूवी500 के ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.51 लाख रुपये से लेकर 17.31 लाख रुपये तक रखी गई है। ये वेरिएंट W6, W8 और W10 वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    दिल्ली और एनसीआर में चल रहे डीज़ल बैन की वजह से महिंद्रा सहित कई कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी समस्या से निपटने के लिए महिंद्रा ने 1.99-लीटर इंजन ऑप्शन को बाज़ार में उतारने का फैसला किया था। महिंद्रा ने इस खास स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 में 1997सीसी, 4-सिलिंडर, डीज़ल इंजन लगाया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो में लगा 1.99-लीटर इंजन 120 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देगा। 1.99-लीटर इंजन लगे होने के बावजूद महिंद्रा स्कॉर्पियो से उतना ही पावर मिलेगा जितना 2.2-लीटर डीज़ल इंजन से मिलता है। इस इंजन को भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    दूसरी तरफ, महिंद्रा एक्सयूवी500 में लगा 1.99-लीटर डीज़ल इंजन 140 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देगा। इस एसयूवी में लगा 1.99-लीटर डीज़ल इंजन भी उतना ही पावर देगा जितना एक्सयूवी500 में लगा 2.2-लीटर इंजन देता है। हालांकि, टॉर्क में थोड़ी कमी आएगी और ये इंजन 2.2-लीटर इंजन के मुकाबले 10Nm कम टॉर्क देगा।


     
    Calendar-icon

    Last Updated on June 15, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें