लॉगिन

महिंद्रा XUV700 के कैबिन की झलक दिखाई गई, नए AdrenoX यूज़र इंटरफेस का हुआ ख़ुलासा

एक वीडियो से आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 के इंटीरियर का पता चला है. कार में दो स्क्रीन मिलेंगी जो नए एड्रिनोएक्स यूजर इंटरफेस के साथ चलेंगी.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 31, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने AdrenoX नाम का एक नया यूजर इंटरफेस दिखाया है जो जल्द आने वाली XUV700 SUV के साथ अपनी शुरुआत करेगा. यह इंटरफ़ेस अमेज़ॅन के एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट से जुड़ा हुआ है, जो आवाज़ की मदद से कार के सनरूफ खोलने से लेकर 3 डी संगीत चलाने जैसे कई काम करने में मदद करेगा. इंटरनेट पर कार की जासूसी तस्वीरों के आने के कुछ ही घंटों बाद ही XUV700 के कैबिन की कंपनी द्वारा यह पहली आधिकारिक झलक दिखाई गई है. वीडियो केबिन में मर्सिडीज-बेंज स्टाइल के दो-स्क्रीन सेट-अप की भी पुष्टि करता है.

    pg410t1s

    सिर्फ आवाज़ का उपयोग करके कार में ढेर सारे काम किए जा सकेंगे.

    टीज़र वीडियो में, यह भी पता चला है कि यह कार में आवाज़ का उपयोग करके अपनी पसंद के अनुसार ड्राइविंग मोड को बदला जा सकता है. तकनीक के मामले में XUV ​​700 से और क्या उम्मीद की जाए, वीडियो इसकी भी एक झलक देता है. साथ ही वीडियो में एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी देखा जा सकता है जो एड्रेनोएक्स के लिए विज़ुअल इंटरफ़ेस है. इसके अलावा कार एक वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है.

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली महिंद्रा XUV700 SUV पहली बार बिना ढके दिखी

    अभी तक कंपनी के वाहनों में तकनीक के मामले बहुत से फीचर्स नदारद रहे हैं जो एक और घरेलू कार निर्माता टाटा की कारों में भी पाए जाते हैं. लेकिन इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है XUV 700 इस सब को बदलने के लिए तैयार है. कार ADAS तकनीक के साथ भी आएगी और ओवरस्पीडिंग के लिए चेतावनी भी देगी. एलेक्सा का कार से जुड़ना एक बड़ी बात होगी क्योंकि यह सिर्फ आवाज़ का उपयोग करके कार में ढेर सारे काम किए जा सकेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें