लॉगिन

अपने 40 सालों का जश्न मनाते हुए मारुति सुजुकी ने नेक्सा ब्रांड के तहत ब्लैक एडिशन पेश किए

मारुति सुजुकी ने अपने 40 साल पूरा करने का जश्न मनाने के रूप में भारत में अपनी प्रीमियम ब्रांड नेक्सा के सभी मॉडल को ब्लैक एडिशन में पेश किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी के शानदार 40 साल का जश्न मनाते हुए कंपनी ने अपने प्रीमियम बिक्री नेटवर्क, नेक्सा की कारों को एक नए ब्लैक एडिशन रेंज में लॉन्च करने की घोषणा की है. सभी पांच नेक्सा वाहन - इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा अब आकर्षक नए पर्ल मिडनाइट रंग में उपलब्ध होंगी. कारों की नई ब्लैक एडिशन रेंज केवल खास वैरिएंट के तौर पर उपलब्ध होगी और सभी ट्रिम  मानक के रूप में पेश नहीं किये जाएंगे. यह एडिशन केवल बाहरी रंग विकल्प के साथ आता है,  कैबिन में कोई बदलाव नहीं है और प्रस्ताव पर कोई अतिरिक्त फीचर्स भी नहीं दिये गए हैं.

    यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी दो एसयूवी मॉडल पेश करेगी, जिनमें एक कॉन्सेप्ट होगा

    श्री शशांक श्रीवास्तव, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने कहा, "जैसा कि हम मारुति का जश्न मना रहे हैं सुजुकी की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हम नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज पेश करने को लेकर उत्साहित हैं हम नेक्सा की 7वीं सालगिरह भी मना रहे हैं. नेक्सा ब्लैक एडिशन कारें बहुत ही शानदार हैं और इनमें वे सभी खासियतें हैं जो हमारे ग्राहक नेक्सा से उम्मीद करते हैं. इसके अलावा, ग्राहक अपनी पसंदीदा एक्सेसीरीज़ इसमें लगवा सकते जो उनके स्टाइल और पर्सनेलिटी से मेल खाती हैं."

    Maruti

    भारतीय कार खरीदार आमतौर पर काले रंग को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन हाल ही में इस चलन में बदलाव आया है. बहुत सारे युवा अपनी कारों को काले रंग में खरीदने लगे हैं. टाटा मोटर्स इस चलन को शुरू करने वाली पहली कंपनियों में से एक थी और उसने अपने डार्क एडिशन रेंज को पेश किया था. टाटा ने डॉर्क एडिशन के साथ कुछ विशेष फीचर्स और यहां तक ​​कि काले रंग के कैबिन के साथ काले रंग के बाहरी हिस्से की भी पेशकश की थी. स्कोडा भी कुशक के लिए एक मैट ब्लैक रंग लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बात अगर मारुति की करें तो इस काले एडिशन की शुरुआत के साथ, मारुति बड़े स्तर पर दर्शकों को लक्षित कर रही है और उन्हें एक नए रंग का विकल्प दे रही है.

    नए काले रंग के अलावा इग्निस, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 के लिए कोई अन्य बदलाव नहीं है. हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर वाले वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी होती है या नहीं. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on January 5, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें