लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने भारत में लॉन्च की नई सिलेरियो एक्स हैचबैक, शुरुआती कीमत Rs. 4.57 लाख

मारुति सुज़ुकी ने भारत में अपनी अपडेटेड हैचबैक सिलेरियो एक्स लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस कार को जवान ग्राहकों को टार्गेट करके बनाया है. मारुति ने सिलेरियो हैचबैक को स्पोर्टी लुक देने के साथ इसे क्रॉसओवर स्टाइल में पेश किया है. टैप कर पढ़ें क्या है कार की कीमत और कितनी अपडेट हुई नई सिलेरियो एक्स?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुज़ुकी सिलेरियो एक्स के टॉप मॉडल की कीमत 5.42 लाख रुपए है
  • कंपनी ने हैचबैक को पैपरिका ऑरेंज कलर और व्हाइट फिनिश में पेश किया
  • मारुति ने कार में कॉस्मैटिक अपडेट किए हैं और इंजन को समान रखा है
भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने भारत में अपनी अपडेटेड कार सिलेरियो एक्स लॉन्च कर दी है. दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 4.57 लाख रुपए से लेकर 5.42 लाख रुपए तक है. मारुति ने सिलेरियो हैचबैक को स्पोर्टी लुक देने के साथ इसे क्रॉसओवर स्टाइल में पेश किया है. मारुति ने कार में कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं जिससे सिलेरियो एक्स हैचबैक को क्रॉसओवर स्टाइल मिला है. साधारण सिलेरियो की तर्ज़ पर ही इस कार को भी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है और ये कार चार वेरिएंट्स - VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) में उपलब्ध है. मारुति ने इस कार के हर वेरिएंट को मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध कराया है.
 
maruti suzuk celeriox face
कंपनी ने इस कार को जवान ग्राहकों को टार्गेट करके बनाया है
 
मारुति सुज़ुकी सिलेरियो एक्स लॉन्च के मौके पर मारुति सुज़ुकी इंडिया की मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर आर एस कल्सी ने बताया कि, “सिलेरियो ने इस सैगमेंट में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन होने के बाद भी बाजार में अपनी एक विशेष जगह बना ली है. सिलेरियो एक्स को लॉन्च करने का महसद जवान और नया स्टाइल पसंद करने वालों की बदलती डिमांड के हिसाब से ढलना है. हमें विश्वास है कि सिलेरियो एक्स कंपनी की बिक्री को और बढ़ाएगी, साथ ही जवान ग्राहक भी कंपनी की कार को पसंद करेंगे.” कंपनी ने इस कार को काफी बेहतर और रिफ्रेश लुक दिया है जो वाकई नई नस्ल के ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है. बता दें कि मारुति ने भारत में सिलेरियो की 3 लाख से ज्यादा यूनिट बेच ली हैं.
 
maruti suzuk celeriox side
दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 4.57 लाख रुपए से लेकर 5.42 लाख रुपए तक है
 
नई मारुति सुज़ुकी सिलेरियो एक्स में कंपनी ने ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के इस्तेमाल से नया लुक ला दिया है. कंपनी ने इस कार में पुरा ब्लैक रेडिएटर ग्रिल के साथ एयर डैम दिए गए हैं और बिल्कुल नए फ्रंट बंपर के साथ बड़े फॉगलैंप्स दिए गए हैं. हैचबैक को क्रॉसओवर लुक देने के लिए मारुति ने व्हील आर्क्स देने के साथ कार की अंडरबॉडी और साइड में प्लास्टिक क्लैडिंग का काम किया गया है. नई डिज़ाइन के रियर बंपर के अलावा कार का पिछला हिस्सा लगभग समान है. पहले से उपलब्ध आर्कटिक व्हाइट, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन और टॉर्क ब्ल्यू के साथ कंपनी ने सिलेरियो एक्स को पैपरिका ऑरेंज कलर में पेश किया है.

ये भी पढ़ें : मारुति ने लॉन्च की ₹ 5.45 लाख की लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट, जानें कार में क्या हुआ बदलाव
 
कार को जहां ब्लैक थीम पर बनाया गया है, वहीं इसके केबिन को ऑल-ब्लैक बनाने के साथ व्हाइट फिनिश दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज़ से कार के ड्राइवर साइड एयरबैग और सीटबेल्ट सभी वेरिएंट्स में दिया गया है. इसके साथ ही पैसेंजर एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ऑप्शन के तौर पर मुहैया कराया है. मारुति ने कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और 998cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल कार में दिया गया है. यह इंजन 67 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर अधिक शोध

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें