लॉगिन

मारुति सुज़ुकी डिज़ायर बनी भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार, अपग्रेड से बढ़ी बिक्री

15 साल से बेस्ट सेलिंग ऑल्टो को पछाड़ते हुए मारुति सुज़ुकी डिज़ायर ने बिक्री में पहला स्थान हासिल कर लिया है. जानें इस सैगमेंट में कितनी बिकी बाकी कारें?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत के कार ग्राहकों की पसंद में बड़ी बदलाव आया है जो पिछले पांच साल की कार खरीदी के आंकड़े से साफ हो गया है. अब भारतीय ग्राहक बेसिक कारों से हटकर थोड़ी महंगी कारों को खरीदने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी का परिणाम है कि अब देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार सबकॉम्पैक्ट सेडान हो गई है जो वित्तीय वर्ष 2020 में 1.2 लाख यूनिट से ज़्यादा बिक चुकी हैं. 15 साल से बेस्ट सेलिंग हैचबैक ऑल्टो को पछाड़ते हुए मारुति सुज़ुकी डिज़ायर ने बिक्री में पहला स्थान हासिल कर लिया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020 में अप्रैल से नवंबर तक डिज़ायर की 1,28,695 यूनिट बेच ली हैं.

    मारुति सुज़ुकी ने इस सबकॉम्पैक्ट सेडान के साथ बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है और डिज़ायर की बिक्री में बाद इस सैगमेंट इसी समय होंडा की नई जनरेशन अमेज़ 40,676 यूनिट बिकी. ह्यूंदैई की ऐक्सेंट भी टॉप 10 लिस्ट में लगातार बनी हुई है और उपरोक्त महीनों में कंपनी ने इस कार की 12,239 यूनिट बेची हैं. इसके अलावा ह्यूंदैई कुछ ही समय में ऐक्सेंट को ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान से रिप्लेस करने वाली है जिससे इस सैगमेंट में ह्यूंदैई की बिक्री बढ़ने की पूरी संभावना है. इसकी दूसरी तरह कई कंपनियां सबकॉम्पैक्ट सैगमेंट में बिक्री को लेकर जूझ रही हैं, फोर्ड ने एस्पायर की कुल 4628 यूनिट बेची हैं. टाटा भी टिगोर की सिर्फ 6765 यूनिट ही बेच पाई है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ऑल्टो VXI+ भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 3.80 लाख

    सब-फोर मीटर सेडान का चलन तबसे बढ़ा जब सरकार ने उन मॉडल्स पर सब्सिडी देना शुरू किया जो 4 मीटर से कम आकार के हैं और जिनकी छमता पेट्रोल इंजन में 1.2-लीटर और डीजल इंजन में 1.5-लीटर है. प्राइवेट और फ्लीट ग्राहकों में ये सैगमेंट काफी पॉपुलर हुआ है और इसके लगातार बढ़ने की संभावनाएं भी ज़्यादा हैं, क्योंकि टैक्सी सेवाओं का उपयोग भी बहुत ज़्यादा किया जा रहा है. वैश्विक बाज़ार में रेनॉ भी जल्द ही नई सबकॉम्पैक्ट सेडान 2021 तक लॉन्च करने का प्लान बना रही है जिससे इस सैगमेंट की बिक्री में और बढ़ोतरी होना संभावित है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    मारुति सुजुकी डिजायर पर अधिक शोध

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें