लॉगिन

मारुति सुज़ुकी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 65% गिरकर Rs. 475 करोड़ पहुंचा

30 सितंबर 2021 को खत्म हुई पिछली तिमाही में मारुति सुज़ुकी की बिक्री 19,297 करोड़ रही तो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 9 प्रतिशत ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 27, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है. पिछले साल इसी तिमाही में रु 1,371 करोड़ शुद्ध मुनाफे के मुकाबले बीती तिमाही में कंपनी की शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत गिरकर 475 करोड़ रह गया है. 30 सितंबर 2021 को खत्म हुई पिछली तिमाही में मारुति सुज़ुकी की बिक्री 19,297 करोड़ रही तो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 9 प्रतिशत ज़्यादा है. इस साल की पहली छःमाही के शुद्ध मुनाफे को देखें तो कंपनी का शुद्ध लाभ 916 करोड़ रुपए रहा जो वित्तीय वर्ष 2021 की तुलना में 18 प्रतिशत कम है.

    df2l4aaoजुलाई-सितंबर 2021 के बीच मारुति सुज़ुकी की कुल बिक्री 3,79,541 वाहन रही

    जुलाई और सितंबर 2021 के बीच मारुति सुज़ुकी की कुल बिक्री 3,79,541 वाहन रही जो साल-दर-साल 3.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्शाती है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक पुर्ज़ों की सप्लाई में कमी के चलते अनुमानित 1,16600 वाहनों का उत्पादन नहीं कर पाई है. हालांकि कंपनी के इतिहास में 59,408 यूनिट के साथ अबतक का सबसे ज़्यादा निर्यात पिछली तिमाही में ही दर्ज किया गया है. आंकड़ों में इस बदलाव की बड़ी वजह अब भी कोविड-19 महामारी बनी हुई है जिससे वित्तीय वर्ष 2021 में कारों की बिक्री बहुत प्रभावित हुई थी.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने एक नई ऑफ-रोडर लाने की बात की, क्या यह हो सकती है जिम्नी?

    7jd7v128वित्त वर्ष 2022 की पहली छःमाही में कंपनी ने 7,33,155 वाहन बेचे हैं

    मारुति सुज़ुकी के करीब 2 लाख ग्राहकों के ऑर्डर इस तिमाही के अंत तक बकाया होने वाले हैं और कंपनी तेज़ी से ग्राहकों को वाहन सौंपने के काम में लगी हुई है. वित्त वर्ष 2022 की पहली छःमाही में कंपनी ने 7,33,155 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी दौरान 4,69,729 वाहन पर सिमट गया था और यहां कंपनी ने 56 प्रतिशत इज़ाफा दर्ज किया है. अप्रैल से सितंबर 2021 के बीच मारुति सुज़ुकी ने भारत से कुल 1,04,927 वाहनों का निर्यात किया है जो पिछले साल इसी छःमाही के मुकाबले 4 गुना से भी ज़्यादा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें