लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने अक्टूबर 2020 के उत्पादन में दर्ज की 52 प्रतिशत की दमदार बढ़त

कुल मिलाकर कंपनी के मुनाफे में इस प्रतिशत से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि साल 2019 में अक्टूबर महीना ऑटो जगत पर छाई लंबी मंदी का हिस्सा था.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 9, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोविड-19 महामारी और उसके बाद उपजे लॉकडाउन से ऑटो जगह पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था, लेकिन अब वाहन निर्माता कंपनियां इस नुकसान से उबरती नज़र आ रही हैं. जून-जुलाई के बाद से ही ऑटो निर्माता उत्पादन में मामूली से लेकर दमदार बढ़ोतरी दर्ज करने लगे हैं. मारुति सुज़ुकी ने अक्टूबर 2020 में 1,82,490 वाहन बनाए हैं जो पिछले साल इसी महीने बने 1,19,337 वाहनों के मुकाबले 52 प्रतिशत की दमदार साल-दर-साल बढ़ोतरी दिखाता है. कुल मिलाकर कंपनी के मुनाफे में इस प्रतिशत से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि साल 2019 में अक्टूबर महीना ऑटो जगत पर छाई लंबी मंदी का हिस्सा था.

    fks8c3nsजून-जुलाई के बाद से ही ऑटो निर्माता उत्पादन में मामूली से लेकर दमदार बढ़ोतरी दर्ज करने लगे हैं

    एंट्री-लेवल के छोटे वाहनों का उत्पादन 51.43 प्रतिशत बढ़ाया गया है जिसमें अक्टूबर 2019 में बने 10.985 वाहनों के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 31,779 वाहन का उत्पादन किया है. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, डिज़ायर, बलेनो और नई वैगरआर जैसी कारें शामिल हैं जिनकी उत्पादन में 60.21 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है, पिछले साल अक्टूबर में बने 64,079 वाहनों के मुकाबले अक्टूबर 2020 में 1,02,666 कारों का उत्पादन किया गया है. यूटिलिटी वाहन जिनमें मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस, अर्टिगा और एक्सएल6 शामिल हैं, अक्टूबर 2020 में इस सेगमेंट के 27,665 वाहनों का उत्पादन किया गया है जो पिछले साल इसी महीने 22,736 यूनिट था और यह 21.67 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने ईको में खराबी के चलते जारी किया रिकॉल, वापस बुलाई 40,000 कारें

    opgll0icअक्टूबर 2020 में मारुति सुज़ुकी सिआज़ का उत्पादन 22.47 प्रतिशत घटा है

    मारुति सुज़ुकी ने ईको वैन के उत्पादन को 74.15 प्रतिशत बढ़ा दिया है जो अक्टूबर 2020 में 13,342 यूनिट रहा. इसके अलावा कंपनी ने हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की 5,548 यूनिट का उत्पादन किया है जो 183.93 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है. इसी समय में मारुति सुज़ुकी सिआज़ का उत्पादन 22.47 प्रतिशत घटा है जो पिछले साल इसी महीने बने 1922 वाहन के मुकाबले अक्टूबर 2020 में 1490 वाहन रहा. मारुति सुज़ुकी ने वाहनों की कुल बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले पिछले महीने 19.8 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है, इसके अलावा महीना-दर-महीना बिक्री में भी कंपनी की बिक्री में 13.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें