लॉगिन

सितंबर 2020 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने बिक्री में दर्ज की 31 प्रतिशत बढ़त

Maruti Suzuki: जहां मारुति सुज़ुकी के लिए ये काफी अच्छे आंकड़े हैं, वहीं पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री की यह संख्या काफी निराशाजनक थी. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने सितंबर 2020 में साल-दर-साल बिक्री में 30.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है जिसमें कंपनी ने कुल 1,60,442 वाहन बेचे हैं. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 1,22,640 वाहन बेचे थे. जहां मारुति सुज़ुकी के लिए ये काफी अच्छे आंकड़े हैं, वहीं पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री की यह संख्या काफी निराशाजनक थी. अगस्त 2020 में बिकी 1,24,624 कारों के मुकाबले कंपनी ने 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

    afeojuikअगस्त 2020 में बिकी 1,24,624 कारों के मुकाबले कंपनी ने 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है

    मारुति सुज़ुकी इंडिया की कुल घरेलू बिक्री 1,52,608 वाहन रही जो सितंबर 2019 के मुकाबले 32 प्रतिशत का इज़ाफा दर्शाता है. अगस्त 2020 में बिके 1,16,704 वाहन से तुलना करें तो कंपनी की महीने-दर-महीने बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसी समय में निर्यात पर नज़र डालें तो इसमें 9 प्रतिशत की अच्छी बढ़त मिली है जहां मारुति सुज़ुकी ने सितंबर 2019 में निर्यात किए 7,188 वाहनों के मुकाबले सितंबर 2020 में 7,834 वाहन निर्यात किए हैं. हालांकि अगस्त के मुकाबले कंपनी ने निर्यात में पिछले महीने लगभग 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने पार किया वैगनआर CNG की 3 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा

    opgll0icसबकॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में दमदार 47 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है

    सितंबर 2020 में एंट्री लेवल कार सेगमेंट में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कॉम्पैक्ट हैचबैक के साथ सबकॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में दमदार 47 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है. मारुति सुज़ुकी के हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,128 यूनिट रही सितंबर 2019 के मुकाबले 4 प्रतिशत ज़्यादा है. इसी समय टोयोटा इंडिया को बेची गई बलेनो सितंबर 2019 में 2,952 यूनिट थी जो आंकड़ा पिछले महीने 2,568 यूनिट पर थम गया है औ इससे 13 प्रतिशत की गिरावट कंपनी को देखने मिली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें