लॉगिन

अप्रैल 2021 में मारुति सुज़ुकी का उत्पादन 7 प्रतिशत गिरा

अप्रैल 2021 में मारुति सुज़ुकी इंडिया का कुल उत्पादन 159,955 वाहनों का रहा, जो मार्च 2021 की तुलना में सात प्रतिशत कम था.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 6, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने बताया है कि अप्रैल 2021 में कंपनी का उत्पादन 159,955 इकाईयों का रहा, जो मार्च 2021 की तुलना में 7 प्रतिशत कम है. कंपनी ने मार्च 2021 में 172,433 वाहनों का निर्माण किया था. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी एंट्री-लेवल कारों का उत्पादन पिछले महीने 29,056 इकाईयों का रहा, जो इस साल मार्च से कुछ बेहतर था. इस बीच, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो, और डिजायर सहित ब्रांड के बी-सेगमेंट की कारों का उत्पादन अप्रैल में घटकर 83,432 पर रह गया, जबकि मार्च में 95,186 कारें बनी थीं. वहीं मार्च में बनी 32,421 कारों की तुलना में पिछले महीने एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 की संख्या घटकर 31,059 रह गई.

    fks8c3ns

    1 मई से 9 मई तक मारुति सुज़ुकी के प्लांट्स में कामकाज रोका गया है. 

    मार्च में मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी लाइट कमर्शियल वाहन का उत्पादन 2,390 इकाई रहा, जो पिछले महीने के लगभग बराबर ही था, जब कुल 2,397 वाहन बने थे. एक नियामक फाइलिंग में, मारुति सुज़ुकी ने कहा, "अप्रैल 2020 में COVID -19 संबंधित लॉकडाउन के कारण कोई उत्पादन नहीं हुआ था. इसलिए अप्रैल 2021 के उत्पादन की मात्रा और अप्रैल 2020 के बीच तुलना का कोई मतलब नहीं है."

    यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन ज़रूरतमंदों के काम आ सके, इसीलिए मारुति सुज़ुकी समय से पहले करेगी फैक्ट्री की मरम्मत

    कंपनी ने चिकित्सा सुविधाओं को ऑक्सीजन देने लिए अपने प्लांट्स में उत्पादन फिल्हाल रोका हुआ है. 1 मई से 9 मई तक मारुति सुज़ुकी के प्लांट्स में कामकाज रोका गया है जिनमें हरियाणा के गरुग्राम और मानेसर प्लांट शामिल हैं. शटडाउन के इन 9 दिनों में कंपनी अपने उत्पादन प्लांट में ज़रूरी मरम्मत के सभी काम पूरे कर रही है.यह शटडाउन जून की जगह मई 2021 में किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें