लॉगिन

लॉन्च से पहले ही भारत में बिकी सभी मिनी कूपर एसई, जानें इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में

मिनी कूपर एसई में सपाट ग्रिल क्रोम के साथ आई है जिसपर एस की जगह अब नया ई बैज लगाया गया है. नया मॉडल शानदार नए अलॉय व्हील्स के साथ आया है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रूप ने पिछले हफ्ते मिनी 3-डोर कूपर एसई इलेक्ट्रिक हैचबैक की प्री-बुकिंग शुरू की थी और अब कंपनी ने पुष्टि की है कि इसका पहला जत्था लॉन्च से पहले ही भारत में बिक गया है. भारतीय बाज़ार के लिए अलॉट की गई सभी 30 यूनिट कंपनी ने बेच दी हैं. ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक लग्ज़री हैचबैक को ₹ 1 लाख टोकन राशि के साथ ऑनलाइन बुक करने का विकल्प मिला था. पूरी तरह इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई वैश्विक रूप से 2019 में पेश की गई थी. तकनीकी रूप से यह बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रूप की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी. कूपर एसई मिनी की 3 दरवाज़ों वाले मॉडल पर आधारित है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के साथ आई है और मूल बदलावों के अलावा दिखने में लगभग अपने पेट्रोल मॉडल जैसी ही है.

    4v58020g
    एक बार चार्ज करने पर कूपर एसई को 235-270 किमी तक चलाया जा सकता है

    मिनी कूपर एसई में सपाट ग्रिल क्रोम के साथ आई है जिसपर एस की जगह अब नया ई बैज लगाया गया है. नया मॉडल शानदार नए अलॉय व्हील्स के साथ आया है. कार को पेट्रोल टैंक का ढक्कन दिया गया है जिसके नीचे इसका चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है. कूपर एसई को सामान्य मॉडल वाले कई पुर्ज़े मिले हैं जिनमें गोल हैंडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, यूनियक जैक थीम वाले टेललाइट्स, गोल ओआरवीएम और जानी-पहचानी रूपरेखा शामिल हैं. सामान्य मॉडल के मुकाबले यहां जो नदारद है वो एग्ज़्हॉस्ट टिप है. कार का केबिन स्टैंडर्ड मिनी कूपर 3-डोर वाला है. यहां गोल आकार की सेंटर कंसोल हाउसिंग के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. केबिन में मिनी का मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल कंसोल भी दिया गया है.

    ajroofr बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रूप की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी

    ताकत की बात करें तो मिनी कूपर एसई सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आई है जो 181 बीएचपी ताकत और 270 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. यह मोटर कार के अगले पहियों को ताकत देती है और इसके साथ 32.6 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी रफ्तार को 150 किमी/घंटा तक सीमित रखा गया है. एक बार चार्ज करने पर कूपर एसई को 235-270 किमी तक चलाया जा सकता है. पेट्रोल मॉडल की तुलना में इस हैचबैक का इलेक्ट्रिक मॉडल करीब 145 किग्रा भारी है.

    ये भी पढ़ें :दिल्ली में लगातार बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बिक्री

    मिनी का कहना है कि कूपर एसई को 11 किवा चार्जर की मदद से ढाई घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है. 50 किलोवाट चार्जर की मदद से इस कार को सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. 3-डोर वाली स्टैंडर्ड मिनी की एक्सशोरूम कीमत रु 38 लाख है तो यहां पूरी तरह इलेक्ट्रिक कूपर एसई की कीमत रु 50 लाख तक जा सकती है. इस मॉडल को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और जगुआर आई-पेस, मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रॉन रेन्ज की तुलना में मिनी कूपर एसई सबसे किफायती विकल्प बनने वाली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें