लॉगिन

पिछले एक साल में दिल्ली में CNG वाहनों से ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हुए रजिस्टर: रिपोर्ट

दिल्ली ईवी नीति शुरू होने के एक साल बाद, राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी गई है, जो सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर भारी पड़ रही है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 13, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    दिल्ली ईवी नीति की घोषणा 7 अगस्त, 2020 को की गई थी, और इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी ने ईवी की कीमतें बड़े अंतर से कम करने में मदद की है. घोषणा के एक साल बाद, शहर में वाहनों की बिक्री के आंकड़े यह बताते हैं कि नीति आने के बाद से क्या बदलाव आया है. हाल की आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में ईवी की बिक्री में सीएनजी से चलने वाले मॉडलों की तुलना में बढ़ोतरी देखी गई है. इस साल अगस्त में लगभग 2603 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए, जो इसी अवधि के दौरान बेचे गए 1966 सीएनजी वाहनों से अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि यही जुलाई में भी हुआ था, जहां 2357 सीएनजी वाहन और 2413 ईवी बेचे गए.

    e rickshaw main

    इस साल अगस्त में लगभग 2603 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए और 1966 सीएनजी वाहन बिके.

    दिल्ली सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, ईवी नीति की घोषणा के बाद से नए वाहनों की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी अगस्त 2019 और जुलाई 2020 के बीच 1.2 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त 2020 और जुलाई 2021 के बीच 3.3 प्रतिशत हो गई.

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर देगी सब्सिडी

    रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2021 में लगभग 1445 ईवी की बिक्री हुई, जबकि उसी महीने सीएनजी वाहनों की बिक्री 2121 इकाई रही. फरवरी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह संख्या बढ़कर 1599 इकाई हो गई, जबकि कुल 2648 सीएनजी वाहन बेचे गए. यह मार्च में था जब ईवी की बिक्री 2914 इकाइयों से अधिक थी, जबकि सीएनजी वाहन की बिक्री 2201 इकाई रह गई. 1120 ईवी और 1551 सीएनजी वाहनों की बिक्री के साथ महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल में बिक्री में गिरावट आई. लेकिन मई में केवल 2 ईवी और शून्य सीएनजी वाहनों की बिक्री के साथ आंकड़ा पूरी तरह से गिर गया. हांलांकि जून के बाद बाजार खुलने के साथ ही बिक्री में तेजी देखी गई.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 13, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें