लॉगिन

लीक हुई मारुति की न्‍यू जेनरेशन स्‍विफ्ट डिजायर की फोटोज, जानिए क्‍या हैं फीचर्स

किया जा सकता है. बताया जा रहा है कंपनी के इस कार का प्रोडक्‍शन भी शुरू कर दिया है और नई कार में कई कई फीचर एड किए गए हैं. लॉन्‍च से पहले कार की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें कार पुरानी मॉडल के तुलना में ज्‍यादा प्रीमियम नजर आ रही है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 3, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी न्‍यू जेनरेशन स्‍विफ्ट डिजायर जल्‍द पेश कर सकती है.
  • कार की कीमत 5 लाख से 8.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
  • कार में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 4 स्पीड टॉर्क गियरबॉक्स दिया गया है.
भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी न्‍यू जेनरेशन स्‍विफ्ट डिजायर को इस साल भारतीय बाजार में पेश कर सकती है और जल्‍द ही इसे लॉन्‍च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कंपनी के इस कार का प्रोडक्‍शन भी शुरू कर दिया है और नई कार में कई कई फीचर एड किए गए हैं. लॉन्‍च से पहले कार की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें कार पुरानी मॉडल के तुलना में ज्‍यादा प्रीमियम नजर आ रही है.

नई स्‍विफ्ट डिजायर न्‍यू जेनरेशन 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक पर आधारित है, जिसे जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था. बताया जा रहा है कि 2017 में लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक से ठीक पहले इस कार को लॉन्च किया जाएगा.
maruti suzuki swift dzires rear remains unchanged


मारुति की इस सिडान में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AMT गियरबॉक्स दिया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि मारुति न्यू जनरेशन स्विफ्ट डिजायर के साथ माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी दे सकता है. इस कार के साथ 1 लीटर वाला बूस्टर जैट इंजन भी दिया जा सकता है.

नई स्विफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े बदलाव भी किए गए हैं. कार में नई स्टाइल के हैड लैंप के साथ नई ग्रिल और फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं. नए बंपर के साथ कार में एलईडी टेल लैंप्स और एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी ने नई स्‍विफ्ट डिजायर में सिक्‍युरिटी के लिहाज से एबीएस, ईबीडी, स्टैंडर्ड ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें मारुति अपना स्‍पेशल फीचर एसएचवीएस (स्मार्ट हाइब्रिड वेहिकल बाई सुजुकी) भी देगी. मारुति की इस नई कार की कीमत 5 लाख से 8.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें