लॉगिन

सड़क किनारे अब नहीं बिकेंगे बिना ISI मानक वाले हेलमेट, सरकार ने लगाई रोक

जो भी व्यक्ति या कंपनी बिना ISI मार्क वाले हेलमेट बेचते पाए गए उन्हें बिना वॉरंट के हिरासत में लिए जाने का अधिकार होगा. जानें क्या है नोटिफिकेशन में?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 8, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने हाल में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हेलमेट बनाने वाली कंपनियां अब बिना इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट (ISI) के तय मानकों पर खरा ना उतरने वाले हेलमेट का ना तो उत्पादन करेंगी और ना ही स्टॉक करने या उन्हें बेचने का अधिकार रखती हैं. जो भी व्यक्ति या कंपनी इस तरह के बिना ISI मार्क वाले हेलमेट बेचते पाए गए उन्हें बिना वॉरंट के हिरासत में लिए जाने का अधिकार होगा और पहली बार मुजरिम करार दिए जाने पर 2 साल की जेल या 2 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है. इसमें दो पहलू हैं जो सर्कुलर के रूप में भारत सरकार द्वारा 2 अगस्त 2018 को जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) द्वारा पेश किए नए हेलमेट स्टैंडर्ड के ठीक 1 हफ्ते बाद जारी किया गया है.
     
    नए स्टैंडर्ड को लागू करने के साथ थोड़ी सहूलियत भी दी गई है जिसमें फिलहाल हेलमेट के वज़न 1.5 किग्रा या उससे कम को घटाकर 1.2 किग्रा जितना या उउसे कम कर दिया गया है. इसके साथ ही बीआईएस ने नया टेस्ट अनिवार्य कर दिया है जिससे भारत में बिकने वाले सभी हेलमेट को होकर गुज़रना होगा. इसके अंतर्गत टाकराव को झेलने की क्षमता परखने वाले नए टेस्ट होंगे और ये टेस्ट काफी रख्ती से लिए जाएंगे. इसके अलावा नए टेस्ट को बगल से होने वाले टाकराव और अलग-अलग तापमान और उमस के माहौल में भी किया जाएगा. इस हेलमेट टेस्टिंग प्रोसेस में अब्रेशन, रिटेंशन सिस्टम इफैक्टिवनेस, माइक्रो स्लिप टेस्ट और क्विक रिलीज़ टेस्ट को शामिल किया गया है.

    ये भी पढ़ें : इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पर लगने वाला GST 28% से घटकर 18% हुआ
     
    इस बदलाव से भारत में अब सड़क के किनारे मिलने वाले घटिया क्वालिटी के हेलमेट देखने को नहीं मिलेंगे जो अधिकतर बाइक चालक इस्तेमाल करते हैं, बता दें कि दुर्घटना की स्थिति में ऐसे हेलमेट जानलेवा साबित हो सकते हैं. दो-पहिया वाहन चालक इन्हें सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए लगाते हैं. टू-व्हीलर हेलमेट मन्युफैक्चरर्स असोसिएशन के प्रेसिडेंट और भारती की सबसे ज़्यादा हेलमेट बेचने वाली कंपनी स्टीबर्ड के मैनेजिंग डायरेक्ट राजीव कपूर ने नॉल ISI मार्क वाले हेलमेट के उत्पादन, स्टॉक और विकय पर रोक लगाने को मास्टर स्ट्रोक बताया है और भारत सरकार के इस फैसले की काफी सराहना की है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें