लॉगिन

Odysse V2, V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुए लॉन्च, कीमतें Rs. 75,000 से शुरू

V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिलाकर Odysse अब भारतीय बाज़र में कुल 6 इलेक्ट्रिक मॉडलों की पेशकश कर रही है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मुंबई स्थित ईवी निर्माता, ओडिसी ने भारत में ₹ 75,000 और ₹ 97,500 (एक्स-शोरूम) पर V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है. V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिलाकर Odysse अब भारतीय बाज़र में कुल 6 इलेक्ट्रिक मॉडलों की पेशकश कर रही है. कंपनी की मानें तो इस साल के अंत में दो और मॉडल पेश किए जाएंगे. इसके अलावा, Odysse का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने डीलर नेटवर्क को 100 से ज़्यादा तक ले जाना है.

    17bfc6sg

    Odysse का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने डीलर नेटवर्क को 100 से ज़्यादा तक ले जाना है.

    कंपनी ने कहा कि वह इन नए वाहनों के लॉन्च के बाद अपनी उत्पादन क्षमता का और विस्तार करने की योजना बना रही है. साथ ही वह अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद के अलावा नए शहरों में सुविधाएं शुरु करने की योजना बना रही है. ओडिसी के सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, “ओडिसी के वी2 और वी2+ को लॉन्च करते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है. 150 किलोमीटर की रेंज के साथ ओडिसी वी2+ ग्राहकों को ताज़ा रंग और बढ़िया फीचर्स देने साथ-साथ रेंज की चिंता से भी निजात दिलाएगा.”

    यह भी पढ़ें: Odysse Electric Vehicles ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की नई रेंज पेश की

    Odysse V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर IP 67 रेटेड बैटरी विकल्पों से लैस हैं, जो 150 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देते है. स्कूटरों में एंटी-थेफ्ट लॉक, पैसिव बैटरी कूलिंग, पर्याप्त बूट स्पेस, 12-इंच अगला टायर और एलईडी लाइट्स भी मिलेंगी. कंपनी पहले से ही बाज़ार में चार इलेक्ट्रिक दोपहिया- E2go, Hawk+, Racer और Evoqis बेचती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें