लॉगिन

ऑटो डीलरों के मुताबिक दिसंबर 2021 में 11% घटी यात्री वाहनों की बिक्री

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में दिसंबर 2021 में कुल वाहन पंजीकरण भी 16 प्रतिशत घटकर 15,58,756 यूनिट्स रह गई.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    दिसंबर 2021 में यात्री वाहन पंजीकरण में साल-दर-साल 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने दिसंबर में कुल 2,44,639 वाहनों का पंजीकरण किया गया था. यह केवल यात्री वाहन ही नहीं हैं, जिनकी बिक्री में पिछले महीने घाटा हुआ. इनके अलावा दो पहिया वाहनों की बिक्री में भी 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जहां दिसंबर 2021 में 11,48,732 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि यह आंकड़ा दिसंबर 2020 में 14,33,334 वाहनों की बिक्री का था.

    क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में कुल वाहन पंजीकरण भी घटकर 16 प्रतिशत रह गया, पिछले महीने तिपहिया और कार्मर्शियल वाहनों को छोड़कर सभी वाहन खंडों में 15,58,756 इकाई की बिक्री के साथ गिरावट देखी गई.

    vqh1elo
    तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर सभी वाहन खंडों में गिरावट देखी गई

    फाडा (FADA)के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, "सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण खराब स्थिति जारी है, भारी बुकिंग के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में निराशाजनक रही है. हालांकि, डीलरों ने पिछले महीने वाहन आपूर्ति में थोड़ी आसानी देखी है, जिस कारण उन्हें आगे सुधार की उम्मीद है. इस दौरान दोपहिया वाहन खंड पैसेंजर्स वाहनों की तुलना में एक अलग ही राह पर था, बढ़ती कीमतें, गांवों में खरीददारों की कमी, वर्क फ्रॉम होम और अब नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे ने बिक्री को प्रभावित करना जारी रखा."

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: किआ की सालाना बिक्री में 34% की गिरावट दर्ज की गई

    हालांकि, कामर्शियल वाहन खंड में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बिक्री 58,847 इकाई रही. मध्यम और भारी कामर्शियल वाहन सेगमेंट में भी वृद्धि जारी है, लेकिन यह भी पिछले साल बिक्री में कम आधार के कारण ही है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें