लॉगिन

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें Rs. 84.95 प्रति लीटर तक पहुंचीं, मुंबई में Rs. 91.56 प्रति लीटर

भारत में आज ईंधन की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और पेट्रोल की कीमतें अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में ईंधन की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं, दिल्ली में आज पेट्रोल रु 84.95 प्रति लीटर के उच्च स्तर पर है, जो एक दिन पहले की तुलना में 25 पैसे की बढ़ोतरी है, जब यह रु 84.70 प्रति लीटर था. दूसरी ओर, डीज़ल की कीमतों में भी समान वृद्धि देखी गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी में रु 74.88 प्रति लीटर से बढ़कर आज रु 75.13 प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतें रु 91.56 प्रति लीटर पर पहुंच गईं हैं, जबकि डीज़ल की कीमतें बढ़कर रु 81.87 प्रति लीटर हो गई हैं.

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक और बायो-फ्यूल पर चलने वाली टू-व्हीलर टैक्सी अब होंगी हकीकत

    3re358go

    कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब रु 86.39 प्रति लीटर है, जबकि डीज़ल आज रु 78.72 प्रति लीटर हो गया है.

    इसी तरह, अन्य मेट्रो शहरों में भी ईंधन की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. चेन्नई में, पेट्रोल की कीमतें रु 87.63 प्रति लीटर को छू गई हैं, जबकि डीज़ल की कीमत अब रु 80.43 प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब रु 86.39 प्रति लीटर है, जबकि डीज़ल की कीमत आज रु 78.72 प्रति लीटर हो गई है. बेंगलुरु में ऐज पेट्रोल और डीज़ल की कीमत रु 87.82 प्रति लीटर और रु 79.67 प्रति लीटर है. वर्तमान में, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि मुंबई में डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.

    7kjcb764

    बेंगलुरु में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज रु 87.82 प्रति लीटर और रु 79.67 प्रति लीटर है.

    भारत की तेल कंपनियां जैसे - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर घरेलू ईंधन की कीमतों में बदलाव कर रही हैं. ईंधन की कीमतों में परिवर्तन हर दिन सुबह 6 बजे लागू किया जाता है. कच्चे तेल की दरों के वैश्विक मानदंड के अनुसार और विदेशी मुद्रा दरों में परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए मूल्य निर्धारित किए जाते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें