लॉगिन

पॉर्श 911 GT2 RS 10 जुलाई को भारत में की जाएगी लॉन्च, 2.8 सेकंड में 100 kmph स्पीड

पॉर्श ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी सबसे दमदार और 911 रेन्ज का सबसे महंगा मॉडल पॉर्श 911 GT2 RS लॉन्च करने वाली है. जानें कार की अनुमानित कीमत?
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • भारतीय ग्राहकों के लिए 1 से ज़्यादा पॉर्श GT2 RS अलॉट हुई हैं
  • 911 GT2 RS में 686 bhp पावर वाला ट्विन-टर्बो इंजन दिया है
  • पॉर्श 911 GT2 RS में रेस से प्रेरित सीट्स और रोलकेज दिया है

पॉर्श ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी सबसे दमदार और 911 रेन्ज का सबसे महंगा मॉडल पॉर्श 911 GT2 RS लॉन्च करने वाली है. इस कार का प्रोडक्शन सीमित संख्या में किया गया है और डिमांड वैश्विक रूप से काफी ज़्यादा आ रही है, ऐसे में यह कार 911 रेन्ज की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक बन गई है. हमने कुछ समय पहले एक्सक्लूसिव तरीके से आप लोगों तक जानकारी पहुंचाई थी कि कंपनी इस सुपरकार को भारत में भी लॉन्च करने वाली है और अब पॉर्श इंडिया ने इसकी पुष्टि कर दी है. भारत में पॉर्श 911 GT2 RS को 10 जुलाई 2018 को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. पॉर्श ने दुनिया की सबसे तेज़ रफ्तार रोड लीगल कार बनाई है जो अब भारतमें लॉन्च की जाने वाली है. पॉर्श 911 GT2 RS अबतक की सबसे तेज़ 911 स्पोर्ट्स कार है जिसे कंपनी भारत में भी लॉन्च करेगी.

porsche 911 gt2 rs
पॉर्श 911 GT2 RS में रेस से प्रेरित सीट्स और रोलकेज दिया है

पॉर्श इंडिया बेहद दमदार 911 GT2 RS को भारत में जून 2018 तक लॉन्च करने वाली है. यूनाइटेड स्टेट्स में इस कार की कीमत लगभग 3 लाख डॉलर है और भारत में कार की कीमत 4 करोड़ रुपए से कुछ कम हो सकती है. यह सिर्फ अनुमानित कीमत है, कंपनी इस अनुमानित कीमत में बदलाव भी कर सकती है. यह पहली जीटी नहीं जिसे GT2 वेरिएंट में उतारा गया है, इससे पहले 1993 में 993 वेरिएंट को पहली बार GT मॉडल में उतारा था. इसके बाद 911 की 997-जनरेशन को साल 2010 में GT2 वेरिएंट में पेश किया गया. बता दें कि पॉर्श 911 GT2 RS पहले ही रोड लीगल कार की सबसे तेज़ लैप टाइमिंग का रिकॉर्ड बना चुकी है.

ये भी पढ़ें : 2019 ऐस्टन मार्टिन DBS सुपरलेगेरा की फोटो इंटरनेट पर लीक, जानें कितनी दमदार है कार

porsche 911 gt2 rs
भारत में कार की कीमत 4 करोड़ रुपए से कुछ कम हो सकती है

पॉर्श 911 GT2 RS में 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया है. यह इंजन 686 bhp पावर और 750 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में ये कार सिर्फ और सिर्फ 2.8 सेकंड का समय लेती है, वहीं 911 GT2 RS की टॉप स्पीड 340 kmph है. इतने दमदार इंजन के बाद भी कार 8.5 kmpl का माइलेज देती है ओर कंपनी ने बाइक के इंजन को पॉर्श PDK डुअल-क्लच 7-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो ऑटो और मैन्युअल दोनों मोड पर काम करने के उद्देश्य से बनाया गया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

पोर्श 911 पर अधिक शोध

लोकप्रिय पोर्श मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें