लॉगिन

रॉयल एनफ़ील्ड ने ओणम के अवसर पर केरल में एक ही दिन में की 1,000 से अधिक बाइक्स की डिलेवरी

30 अगस्त, 2020 का दिन रॉयल एनफील्ड के लिए केरल में एक सफल दिन था. ओणम केरल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 31, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओणम दक्षिण भारत और ख़ासतौर पर केरल का एक बड़ा त्योहार है. और इस बार का ओणम रॉयल एनफील्ड के लिए काफी अच्छा दिन रहा जब कंपनी ने 30 अगस्त, 2020 को इस शुभ अवसर पर राज्य में 1,000 से अधिक मोटरसाइकिलों की डिलीवरी की. रॉयल एनफील्ड के पास वर्तमान में केरल में 59 डीलरशिप और 25 स्टूडियो स्टोर हैं. कंपनी ने कहा कि ग्राहक डिलीवरी में सभी बीएस 6 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का अच्छा मिश्रण था जिसमें इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ-साथ हिमालयन और क्लासिक 350 भी शामिल हैं.

    lc91i3p8

    ग्राहकों के लिए ख़रीद को आसान बनाने के लिए, रॉयल एनफील्ड ने एक नई स्मार्टफोन ऐप भी लॉन्च की है  

    कोरोनावायरस महामारी और मोटर वाहन क्षेत्र में चल रही मंदी के बावजूद, Royal Enfield बाज़ार में कई नए मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी 350 सी सी मीटीओर का टेस्ट कर रही है और हम मोटरसाइकिल के सितंबर 2020 में लॉन्च होने की उम्मीद कर रहे हैं. लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि बाइक के तीन वेरिएंट होंगे, जो फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा हैं. नया Royal Enfield Meteor 350 एक नए BS6 350 cc इंजन के साथ आएगी, जिसमें कंपनी की मौजूदा 350 cc बाइक्स की तुलना में एक अलग आर्किटेक्चर होगा.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के सफर का अंत; बची हुई Tribute Black एडिशन बाइक्स भेजी गई विदेश

    uuglpstc

    Royal Enfield बाज़ार में कई नए मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है और 350 सीसी मीटीओर का टेस्ट कर रही है

    त्योहारी सीजन के आने के साथ, रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है कि इसकी बिक्री में तेजी आएगी और यही देखते हुए नए मॉडल को लॉन्च करने की योजना बनाई गई है. ग्राहकों के लिए ख़रीद को आसान बनाने के लिए, रॉयल एनफील्ड ने एक नई स्मार्टफोन ऐप भी लॉन्च की है जो एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इच्छुक लोग ऑनलाइन मोटरसाइकिलों को यहां चुनकर बुक कर सकते हैं. ऐप ग्राहक को डीलरशिप चुनने की मर्ज़ी भी देती है जहां से वह मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें