लॉगिन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का ABS वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.79 लाख

हिमालयन के स्लीट वेरिएंट के लिए मुंबई में एक्सशोरूम कीमत के रूप में आपको 1.80 लाख रुपए से ज़्यादा कीमत चुकानी होगी. टैप कर जानें और कितनी बदली हिमालयन?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 10, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने ऑफरोड बाइक हिमालयन को आखिरकार एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भरत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की मुंबई में एक्सशोरूम कीमत 1,78,883 रुपए रखी गई है जो हमारे द्वारा लगाई गई अनुमानित कीमत के काफी नज़दीक है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन एबीएस बिना एबीएस वाले मॉडल के मुकाबले 11,000 रुपए और महंगी हो गई है. हिमालयन के स्लीट वेरिएंट के लिए मुंबई में एक्सशोरूम कीमत के रूप में आपको 1.80 लाख रुपए से ज़्यादा कीमत चुकानी होगी, यह इस सस्ती एडवेंचर बाइक का स्पेशल एडिशन मॉडल है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अबतक उजागर नहीं हुई है.
     
    sdkpp0do
    रॉयल एनफील्ड हिमालयन एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ
     
    रॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड हिमालयन में एबीएस देने के अलावा कंपनी ने कोई भी तकनीकी या फीचर्स या फिर कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया है. यह रॉयल एनफील्ड का दूसरा मॉडल है जिसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, इसके पहले क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन में यह फीचर उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने इस बाइक को बेहतर ऑफरोडिंग के हिसाब से काफी अच्छा डिज़ाइन किया है और बाइक हाइट भी ज़्यादा रखी गई है. इस बाइक को 3 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है और स्पेशल एडिशन के साथ इस बाइक को 5 साल की इंश्योरेंस पॉलिसी दी जा रही है जिसके लिए कुल 2 लाख रुपए से ज़्यादा खर्चने होंगे.

    ये भी पढ़ें : महज़ 178 सेकंड में बिक गईं भारत के लिए अलॉट हुई 250 रॉयल एनफील्ड बाइक्स
     
    पावरट्रेन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने इस बाइक में फिलहाल बिक रही हिमालयन वाला 411cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजैक्टेड इंजन लगाया है. यह इंजन 6500 rpm पर 24 bhp पावर और 4500 rpm पर 32 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक में लंबी दूरी तय करने के हिसाब से सस्पेंशन सेटअप लगाया है. इसके साथ ही बाइक की बेहतर ब्रकिंग के लिए स्लीट एडिशन में दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. हिमालयन की ऑफरोड क्षमता बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस बाइक के अगले हिस्से में 21-इंच स्पोक व्हील दिया है, वहीं पिछले हिस्से में 18-इंच व्हील दिया गया है और दोनों की सड़कों पर चलाए जाने के हिसाब से डुअल-पर्पस टायर्स लगाए गए हैं.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें