लॉगिन

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 बनी यूके की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

2022 के पहले सात महीनों में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 एक 125 cc से ऊपर ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस को पछाड़ते हुए रॉयल एनफील्ड 350 कई वर्षों के बाद यूके में  2022 के पहले सात महीनों में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है. यह यूके में 125 सीसी से ऊपर की मोटरसाइिल सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है. मीटिओर 350 को यूके में 2021 में लॉन्च किया गया था और इंटरसेप्टर 650 और हिमालयन के बाद यूके में रॉयल एनफील्ड के लिए सफलता की कहानी लिख रही है. कम क्षमता वाली क्रूजर मोटरसाइकिल मीटिओर 350 का यूके में कोई वास्तविक प्रतिस्पर्धी नहीं है और कंपनी जनवरी 2022 से जुलाई 2022 के अंत के बीच मोटरसाइकिल की 1,135 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही है.

    RE
    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 पहली नई रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मॉडल है जो नए जे-सीरीज इंजन और एक नए डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है

    यह भी पढ़ें: इन मोटरसाइकिलों से है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की टक्कर, यहां जानें कीमतों की तुलना

      

    10
    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, रॉयल एनफील्ड के नए 350 सीसी जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित एंट्री-लेवल क्रूजर मोटरसाइकिल है

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 नए जे-सीरीज़ 350 सीसी इंजन पर आधारित है, इसे पहले 350 सीसी रॉयल एनफील्ड के रूप में अपनी शुरुआत की और इसे एक नए डुअल-क्रैडल फ्रेम के आसपास बनाया गया था. नई 350 सीसी मोटरसाइकिल कंपन्न को कम करने और प्रयोग करने योग्य रेव रेंज को बढ़ाने के लिए प्राथमिक बैलेंसर शाफ्ट और ओवरहेड कैंषफ़्ट का उपयोग करती है. मोटरसाइकिल 20.2 बीएचपी और  27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है.

    2
     मीटिओर 350 मोटरसाइकिल 20.2 बीएचपी और  27 एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है

    वही जे-सीरीज़ 350 सीसी इंजन और फ्रेम का इस्तेमाल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में भी किया गया है, जो भारत में ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. क्लासिक 350 सीसी, रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा रखती है. हाल ही में पेश की गई कंपनी की हंटर 350, एक रेट्रो-स्टाइल छोटी रोडस्टर, भी उसी जे-सीरीज़ इंजन पर आधारित है और इसे पश्चिमी बाजारों के साथ-साथ यूके, यूरोप जैसे अटलांटिक, उत्तरी अमेरिका में के अन्य देशों में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 का रिव्यू: बनी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक

    11
    हंटर 350 उसी जे-सीरीज़ इंजन पर आधारित रॉयल एनफील्ड का नई नियो-रेट्रो रोडस्टर है. इसमें कंपनी की  अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों की तुलना में छोटे 17 इंच के पहियों मिलते हैं

    मीटिओर 350 ब्रिटेन में भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड के लिए नई सफलता की कहानी लिखने में सफल रही है, इंटरसेप्टर 650 के बाद यह 2021 में यूके में 125 सीसी से ऊपर सेग्मेंट की चौथी बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिल थी. यूके के बाजारों में हिमालयन की लोकप्रियता भी उल्लेखनीय है, जो अब ब्रिटेन में बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें