लॉगिन

रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ मार्च 2021 में बेचीं 10,000 से ज़्यादा मीटिओर 350 बाइक

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही भारतीय बाज़ार में इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जा रहा है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही भारतीय बाज़ार में इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जा रहा है. यही वजह रही कि इस बाइक ने 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में साल की सबसे अच्छी दो-पहिया का ख़िताब जीता है. सिर्फ मार्च 2021 में कंपनी ने 10,000 से भी ज़्यादा मीटिओर बेच ली हैं, सिर्फ एक महीने में रॉयल एनफील्ड ने कुल 10,596 यूनिट बेची हैं जो नवंबर 2021 में बिकी 7,000 यूनिट से काफी ज़्यादा है. मीटिओर 350 कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल है, लेकिन अब भी कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 है जो लंबे समय से बेहद पसंद की जा रही है और कंपनी ने मार्च 2021 में बाइक की 31,694 यूनिट बेच ली हैं.

    hedkffq8मीटिओर 350 कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल है

    रॉयल एनफील्ड ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी 350 सीसी मोटरसाइकिल रेन्ज में महत्वपूर्ण और बड़ी बढ़ोतरी की है. यहां तक कि कुछ मॉडल्स की कीमतों में रु 7,000 से रु 13,000 तक इज़ाफा किया गया है. जनवरी 2021 में ही कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमतें रु 3,000 तक बढ़ाई हैं और अब यह इसी साल किया गया दूसरा इज़ाफा है. हिमालयन को 2021 मॉडल के लिए बदलावों के साथ कुछ समय पहले ही पेश किया गया है और तब इसकी कीमतें बढ़ाकर लॉन्च किया गया था.

    2b3ossmgबाइक के साथ नया 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है

    नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, ऐसे में बाइके साथ नया इंजन और नया चेसिस भी दिया गया है. मीटिओर 350 ऐसा उत्पाद है जिसे रॉयल एनफील्ड की ग्लोबल टीम ने तैयार किया है जिसे बनाने में यूके तकनीकी सेंटर ने भी मदद की है और रॉयल एनफील्ड के भारत स्थित रिसर्च और डेवेलपमेंट सेंटर का भी बड़ा योगदान रहा है. बाइक के साथ नया 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,100 आरपीएम 20.2 बीएचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

    ये भी पढ़ें : नए जासूसी वीडियो में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की झलक दिखाई दी

    रॉयल एनफील्ड ने नई मीटिओर 350 को नई डिज़ाइन पर बनाया है जो नए बॉडी पैनल्स, नए फ्यूल टैंक के आकार, यहां तक कि इसके बैज और डीकल्स भी बिल्कुल नए हैं. बाइक की रूपरेखा लगभग थंडरबर्ड जैसी ही है. बाइक को और भी कई बदलाव दिए गए हैं जिसमें बहुत से पुर्ज़े बिल्कुल नए हैं जो मिरर्स से शुरू होकर विंडशील्ड, हैडलाइट, टर्न इंडिकेटर्सऔर टेपर्ड हैंडग्रिप के साथ रोटरी स्विच तक जाते हैं. बता दें कि थाईलैंड में रॉयल एनफील्ड मज़बूत पकड़ बना चुकी है और वहां कंपनी ने एक असेंबली प्लांट भी तैयार कर लिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें