लॉगिन

रॉयल एनफील्ड कर रही कई नए उत्पादों पर काम, अगला लॉन्च मीटिओर 350

रॉयल एनफील्ड का अगला उत्पाद नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 मोटरसाइकिल होगी. जानें कितनी दमदार और किन फीचर्स से लैस है नई मीटिओर 350?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 6, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोरोना महामारी के खत्म होते ही रॉयल एनफील्ड बाज़ार के लिए बड़ा प्लान बना रही है. रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्ट डेवेलपमेंट के हेड साइमन वार्बर्टन के अनुसार, कंपनी के पास कई नए उत्पादों का आईडिया है जिन्हें आने वाले समय में उत्पादन के लिए भेजा जा सकता है. एक वेबिनार में बात करते हुए वार्बर्टन ने कहा कि, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और 650 ट्विन यूरोप में अच्छी खासी बिकी है और कई नई बाइक्स पाइपलाइन में हैं. पिछले एक साल में रॉयल एनफील्ड ने बाज़ार में लगभग 14 नए मॉडल्स पेश किए हैं. रॉयल एनफील्ड का अगला नया उत्पाद नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 मोटरसाइकिल होगी.

    royal enfield 650 cc twinsरॉयल एनफील्ड हिमालयन और 650 ट्विन यूरोप में अच्छी खासी बिकी है

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर नाम 1950 के दशक में कंपनी के बाइक लाइन-अप से लिया गया है. कंपनी शुरू से ही अपने पुराने नाम को वापस बाज़ार में लाती रही है जिसमें मीटियोर भी शामिल हो गया है. नई मोटरसाइकल बहुत कुछ थंडरबर्ड एक्स जैसी दिखाई दी है जिसमें ब्लैक्ड आउट इंजन के साथ एग्ज़्हॉस्ट और अलॉय व्हील्स शामिल हैं. बाइक के टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक में हल्के बदलाव किए गए हैं जिसे चटक पीला रंग दिया गया है. अनुमान है कि प्रोडक्शन मॉडल में भी यही कलर इस्तेमाल किया जाएगा. पिछले स्पाय शॉट्स में मोटरसाइकल के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर टॉगल स्विच भी दिखे थे.

    ये भी पढ़े : कोरोनावायरस: यह बाइक रखती है सामाजिक दूरी का ख़्याल

    be475e8oमीटिओर नाम 1950 के दशक में कंपनी के बाइक लाइन-अप से लिया गया है

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के साथ 349सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है जो संभवतः क्लासिक 350 से लिया गया है. ये इंजन अब फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक के साथ आएगा जो बीएस6 मानकों पर खरा उतरता है. बाइक में लगा इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. साल के अंत तक लॉन्च की जाने वाली इस बाइक में समान स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं. बाकी पुर्ज़ों में अगले हिस्से के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में लगा डुअल शॉक अबज़ॉर्वर शामिल हैं. बाइक के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल एबीएस सामान्य रुप से दिया जाएगा जिसे डबल क्रेडल फ्रेम पर बनाया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें