लॉगिन

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण 9 मई को भारत में होगा लॉन्च

नई स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो 9 मई को लॉन्च की जाएगी, और यह नई स्टाइलिंग और कुछ नए फीचर्स के साथ भी आएगी. मॉडल वैरिएंट सूची के आधार पर टॉप मॉडल स्टाइल के ऊपर बैठेगा, और इसी वजह से ये थोड़ा अधिक प्रीमियम होगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    नई स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो ट्रिम 9 मई, 2022 को भारत में बिक्री के लिए जाएगा. कॉम्पैक्ट एसयूवी के विशेष संस्करण पर कुछ समय से काम चल रहा है, हमने आपको पहले बताया था कि इसे मई में लॉन्च किया जाएगा, और अब, हमारे पास आखिरकार निश्चित तारीख सामने आ गई है. नई कुशाक मोंटे कार्लो ट्रिम, स्टाइल वैरिएंट के ऊपर, टॉप पर रखी जाएगी, और इस प्रकार यह थोड़ा अधिक प्रीमियम होगा. अब, 2022 स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों के साथ 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन मिलने की उम्मीद है, इसलिए इसकी कीमत ₹ 18 लाख से ₹ ​​19.50 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच होगी.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो मई में भारत में होगी लॉन्च

    og48t55c

    पिछले मोंटे कार्लो संस्करणों की तरह, यह स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो भी स्पोर्टी ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ सिग्नेचर रेड पेंट जॉब में आएगा. इसमें ऑल-ब्लैक ग्रिल, स्मोक्ड हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ-साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, विंग मिरर्स, रूफ रेल्स और रियर बंपर शामिल होंगे. नई कुशाक मोंटे कार्लो में अन्य रंग विकल्प भी मिलेंगे. एसयूवी के बाहरी हिस्से में 'मोंटे कार्लो' बैजिंग भी होगी और कार नए ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ भी आएगी.

    tp2v7k4k
    कुशक का रुख बहुत अच्छा है और भव्यता की चमक बनाए रखने के बावजूद यह शालीन लगता है

    एक्सटीरियर की बात करें तो यह केबिन को भी मोंटे कार्लो ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद है, जहां डिजाइन और लेआउट समान रहेगा, वहीं एसयूवी में लाल रंग के लहजे और नई अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर मिलेगा. स्टाइल वेरिएंट से लगभग सभी फीचर्स को मोंटे कार्लो ट्रिम में ले जाया जाएगा, हालांकि, एसयूवी को कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है, जिसे हम पहले ही स्लाविया और फोक्सवैगन टाइगुन पर देख चुके हैं. 

    d8nigbb8
    मोंटे कार्लो को लाल लहजे और नई अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर मिलेगा

    इंजन की बात करें तो स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण दो पेट्रोल इंजनों के साथ जारी रहेगा, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई इंजन दिया गया है, पहला 113 bhp और 175 Nm का पीक टॉर्क बनाता है, और बड़ा वाला 148 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.0-लीटर टीएसआई पर वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि 1.5-लीटर टीएसआई को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 15, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें