लॉगिन

स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 15.99 लाख से शुरू

स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो संस्करण कॉम्पैक्ट एसयूवी के मौजूदा टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम के ऊपर आती है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन दोनों के विकल्प के साथ आती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 9, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में कुशक मोंटे कार्लो वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹15.99 लाख से ₹19.49 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. कंपनी एसयूवी का विशेष संस्करण कॉम्पैक्ट एसयूवी के मौजूदा सबसे महंगे वैरिएंट स्टाइल ट्रिम के ऊपर स्थित है और इसकी कीमत ₹ 80,000 तक अधिक है. स्कोडा कारों के प्रीमियम मोंटे कार्लो वैरिएंट की तरह, कुशक भी संशोधित स्टाइलिंग तत्वों और अतिरिक्त फीचर्स के साथ आती है जो एसयूवी के प्रीमियम और स्पोर्टी लुक को बढ़ा देती है.

    स्कोडा कुशक कीमत
    मोंटे कार्लो 1.0 टीएसआई MT ₹ 15.99 लाख
    मोंटे कार्लो 1.0 टीएसआई AT ₹ 17.69 लाख
    मोंटे कार्लो 1.5 टीएसआई MT ₹ 17.89 लाख
    मोंटे कार्लो 1.5 टीएसआई AT ₹ 19.49 लाख

    यह भी पढ़ें: स्कोडा ने कुशाक के दो नए वेरिएंट्स किये लॉन्च, कीमतें ₹ 9.99 लाख से शुरू

    euhon3r4
    स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो के बाहरी हिस्से में क्रोम बिट्स की जगह ब्लैक-आउट एलिमेंट हैं जो पिछली पीढ़ी के ऑक्टेविया RS प्रेरित हैं

    अब, स्कोडा की कारों का मोंटे कार्लो संस्करण मोटरस्पोर्ट और रैली में कंपनी की विरासत को दर्शाता है, और यह उपचार हमेशा स्कोडा की विशेष कारों को दिया जाता है. कुशाक को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कोडा मॉडल मानते हुए, कॉम्पैक्ट एसयूवी के मोंटे कार्लो संस्करण को लाने में कोई दिमाग नहीं था. एसयूवी फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो बैजिंग के साथ आती है, और इसे दो रंग विकल्पों में पेश किया जाता है - टॉर्नेडो रेड और कैंडी व्हाइट.

    4gqhred8
    कुशक मोंटे कार्लो के केबिन में नया लाल एक्सेंट, नई अपहोल्स्ट्री और अधिक फीचर्स मिलते हैं

    देखनें में कुशक मोंटे कार्लो ट्रिम अपडेटेड स्टाइल के साथ आता है जिसमें ग्रिल के चारों ओर ग्लॉसी ब्लैक ट्रीटमेंट, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, ट्रंक गार्निश और ओआरवीएम शामिल हैं. एसयूवी में मैट ब्लैक रूफ रेल्स और डार्क क्रोम डोर हैंडल के साथ कार्बन स्टील पेंटेड रूफ भी मिलता है, साथ ही 17-इंच वेगा डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी कार में दिये गए हैं. एसयूवी में स्कोडा लेटरिंग के बजाय फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो बैज और पीछे की तरफ स्कोडा और कुशक बैजिंग के लिए ग्लॉसी ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया गया है. एसयूवी में स्कोडा के सिग्नेचर क्रिस्टलीय एलईडी हेडलैम्प्स के साथ डे-टाइम रनिंग लैंप और क्रिस्टलीय स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स की सुविधा जारी है.

    sdvo5c8o
    मोंटे कार्लो को क्रोम डिटेलिंग की जगह ग्लॉस ब्लैक ट्रिम्स के साथ एक ब्लैक फिनिश्ड रूफ मिलती है

    कुशक मोंटे कार्लो का केबिन डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, इंटीरियर डोर हैंडल और डोर पैनल पर नए रेड एक्सेंट मिलते हैं. सीटों को भी अब नए ड्यूल-टोन रेड और ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री में पेश किया गया है, जिसमें हेडरेस्ट पर 'मोंटे कार्लो' लिखा हुआ है, और डोर आर्मरेस्ट और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के लिए लाल सिलाई है. एसयूवी में मोंटे कार्लो स्कफ प्लेट्स और आगे के यात्रियों के साइड पर लाल एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है. स्कोडा ने कुशाक मोंटे कार्लो में 8 इंच का पूरी तरह से डिजिटल वर्चुअल कॉकपिट, नई लाल थीम के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एल्युमीनियम फुट पैडल दिया है. एसयूवी में वायरलेस चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, और अन्य के बीच एक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलना जारी हैं.

    इंजन की बात करें तो स्टाइल ट्रिम की तरह, कुशक मोंटे कार्लो भी 1.0-लीटर टीएसआई इंजन और 1.5-लीटर टीएसआई मोटर दोनों के विकल्प के साथ आता है. 1.0 टीएसआई में 113 बीएचपी और 175 एनएम का टॉर्क जारी रखता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध होगा. इस बीच 1.5 टीएसआई पेट्रोल इंजन एक मजबूत 148 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क विकसित करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा.  1.5-लीटर ट्रिम भी लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर के साथ आता है जो इसे 1.0-लीटर संस्करण से अलग करता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on May 9, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें