लॉगिन

स्कोडा विजन 7एस सेवन-सीटर ईवी के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, ब्रांड का नया लोगो भी दिखा

स्कोडा विजन 7एस स्कोडा के नए डिजाइन भाषा की शुरुआत करती है और इसे स्कोडा एनयाक इलेक्ट्रिक कार के ऊपर रखा जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 31, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा एनयाक EV रेंज को वैश्विक बाजार में खरीदारों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब चेक ब्रांड नए विज़न कॉन्सेप्ट के साथ अपने EV पोर्टफोलियो का निर्माण कर रही है. नई स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट से कंपनी की भविष्य की ईवी रणनीति दर्शाते हुए पर्दा उठा है. स्कोडा विज़न 7एस कॉन्सेप्ट एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट है और 2026 तक कंपनी की तीन ईवी लॉन्च करने की स्कोडा की योजना का हिस्सा है. डायमेंशन की बात करें तो यह एनयाक से बड़ी है और इसे '6+1' सीटिंग के साथ प्रदर्शित किया गया है. 

    2

    स्कोडा विजन 7एस स्कोडा के नए डिजाइन विजन की भी शुरुआत करती है, जहां ओलिवर स्टेफनी के नेतृत्व में डिजाइन टीम ने पारंपरिक ग्रिल की जगह एक मजबूत दिखने वाली पियानो ब्लैक प्लास्टिक ग्रिल पेश की है. स्कोडा इसे 'टेक डेक' कहती है क्योंकि इसका उपयोग ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम के लिए आवश्यक असंख्य सेंसर को छिपाने के लिए किया जाता है. इसका काला तत्व स्लिम एलईडी रनिंग लाइट्स से घिरा हुआ है जो विज़न 7एस की मुख्य हेडलाइट इकाइयों के लिए है. इसमें स्कोडा का नया लोगो भी दिया गया है, जहां अक्षरों में नाम लिखा है, ठीक उसी तरह जैसे स्कोडा की कारों का नाम लिखा होता है.

    3

    कैबिन की बात करें तो इसमें 14.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार के आगे की रो की सीटों को थोड़ा सा घुमाया जा सकता है. स्टीयरिंग व्हील में एक नया टू-स्पोक डिज़ाइन है जो उत्पादन मॉडल में भी दिये जाने की संभावना है और इसके पीछे एक 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. 100 प्रतिशत रिसाइकिल पॉलिएस्टर से बने सीट फैब्रिक के साथ पूरे कैबिन को रिसाइकिल और टिकाऊ सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है. कैबिन में उन सभी क्षेत्रों में मैट पेंट है जहां वर्तमान में चमकदार प्लास्टिक होती है. फीचर्स की बात करें तो यह बैकपैक्स को सीट बैक में एकीकृत कर सकती है और मैग्नेट का उपयोग स्मार्टफोन और मेटल की पानी की बोतलों जैसी चीजों को रखने के काम आता है. वर्तमान सीट को उत्पादन के लिए बनाए रखने की संभावना नहीं है और हम चाइल्ड सीट माउंट के साथ दूसरी पंक्ति में एक मध्य सीट की उम्मीद करते हैं.

    प्रोडक्शन कार के लॉन्च होने पर कई पावरट्रेन विकल्प होंगे, लेकिन कॉन्सेप्ट कार को 89kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो 595 किमी प्रति घंटे से अधिक की रेंज देती है. स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट उसी एमईबी आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिस पर एनयाक और फॉक्सवैगन ग्रुप की अन्य ईवी आधारित हैं और जाहिर है इसका व्हीलबेस एनयाक से बड़ा होगा, क्योंकि यह 7-सीटर है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें