लॉगिन

कोरोनावायरस: यह बाइक रखती है सामाजिक दूरी का ख़्याल

त्रिपुरा के एक व्यक्ति ने ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाई है जो अगली और फिछली सवारियों के बीच सामाजिक दूरी को बढ़ावा देती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 30, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस महामारी के समय में सामाजिक दूरी बनाने की नई-नई कोशिशें हो रही हैं और यह बात गाड़ियों की दुनिया पर भी लागू होती है. देश के उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा से एक ऐसी ही खबर आई है जहां एक व्यक्ति ने एसी ई-बाइक बनाई है जो राइडर और पिछली सवारी के बीच 1 मीटर की दूरी बनाए रखती है. अगरतला के पार्था साहा ने इंजन हटाया और बाइक को दो हिस्सों में काट दिया. पहले की तुलना में लंबी रॉड लगाकर फिर दोनो पहियों को जोड़ दिया.

    a8adavao

    बाइक का चार्जिंग टाइम 3 घंटे और अधिकतम रेंज 80 किलोमीटर है.

    त्रिपुरा के मुख्य मंत्री बिप्लब देब ने पार्था साहा को इस अनोखी मोटरसाइकिल बनाने के लिए बधाई दी है. आवश्यकता को आविष्कार की जननी बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं COVID-19 महामारी के दौरान जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनोखी मोटरसाइकिल बनाने के लिए त्रिपुरा के पार्था साहा को बधाई देता हूं. इलेक्ट्रिक बाइक में दो सीटों के बीच 1 मीटर की दूरी है. उन्होंने अपनी बेटी को लॉकडाउन को बाद स्कूल ले जाने के लिए इसे डिजाइन किया है."

    यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा चालक की सोशल डिस्टेंसिंग तकनीक को मिली आनंद महिंद्रा की प्रशंसा

    साहा के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह अपनी बेटी का स्कूल बस उपयोग करने के लिए उत्सुक नहीं है. वह कहते हैं कि बाइक को चार्ज करने में लगभग 3 घंटे लगते हैं और एक बार ऐसा करने पर यह 80 किलोमीटर तक चल सकती है. बाइक की टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है. कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल में एक ई-रिक्शा चालक ने भी सामाजिक दूरी को बढ़ावा देने के लिए अपने रिक्शा को 4 अलग-अलग डिब्बों में बांट दिया था. देश भर में कई लोगों ने इस विचार की सराहना की, जिसमें महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, आनंद महिंद्रा भी थे जो चाहते थे कि रिक्शा चालक को उनकी कंपनी के आरएंडडी विभाग में भर्ती किया जाए.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें