लॉगिन

सुज़ुकी एक्सेस 125 CBS का ड्रम ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 56,667

नई सुज़ुकी एक्सेस 125 CBS ड्रम ब्रेक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 56,667 रुपए रखी है जो इसे स्कूटर के बिना CBS वाले वर्ज़न से 690 रुपए महंगा बनाती है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 4, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी ने भारत में अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्सेस 125 का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट लॉन्च किया है जो कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ड्रम ब्रेक्स के साथ आई है. नई सुज़ुकी एक्सेस 125 CBS ड्रम ब्रेक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 56,667 रुपए रखी गई है जो इसे स्कूटर के बिना CBS वाले वर्ज़न से 690 रुपए महंगा बनाती है. ये सेफ्टी फीचर ब्रेकिंग को बेहतर बनाता है और जल्द ही इसे 125सीसी और उससे कम क्षमता वाली स्कूटर्स में अनिवार्य किया जाने वाला है. यही कारण है कि कंपनी ने अप्रैल 2019 से लागू इस सुरक्षा नियम को देखते हुए स्कूटर को अपडेट किया है. फिलहल के लिए सुज़ुकी एक्सेस का नॉन-CBS वर्ज़न भी बेचा जा रहा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 55,977 रुपए है और संभवतः यह स्टॉक के खत्म होने तक बेची जाएगी.

    suzuki access 125

    सुज़ुकी एक्सेस 125 CBS ड्रम ब्रेक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 56,667 रुपए रखी है

    नई सुज़ुकी एक्सेस 125 CBS ड्रम ब्रेक वर्ज़न की कीमत स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट से लगभग 1,683 रुपए कम है. सुज़ुकी एक्सेस 125 भारत में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाले स्कूटर्स में एक है और इसकी आकर्षक कीमत के साथ ओल्ड स्कूल लुक से ग्राहकों के एक बड़े तबके ने इसमें रुचि दिखाई है. इस स्कूटर का भारत में ज़ोरदार मुकाबला मौजूद है जिसमें होंडा एक्टिवा 125, हीरो डेस्टिनी, होंडा ग्राज़िया, TVS एनटॉर्क और ऐसी ही कई स्कूटर्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : 2019 में हीरो से होंडा तक भारत में लॉन्च करेंगी ये स्कूटर्स, जानें कौन सी हैं टू-व्हीलर्स

    CBS देने के अलावा सु़ज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने नई एक्सेस 125 में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और स्कूटर में दोबारा 125cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7000 rpm पर 8.5 bhp पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन CVT यूनिट से लैस है और इसका भार महज़ 101 किग्रा है जो एक्सेस को इस क्लास की सबसे हल्की स्कूटर्स में शामिल करता है. स्कूटर के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनो-शॉक सस्पेंशन उपलब्ध कराया गया है. सुज़ुकी एक्सेस 125 के टॉप मॉडल के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें