लॉगिन

स्वराज ट्रैक्टर्स ने 20 लाख उत्पादन का आंकड़ा पार किया

स्वराज ट्रैक्टर्स ने पंजाब में अपने मोहाली प्लांट से अपना 20 लाख वां ट्रैक्टर तैयार किया है और केवल 9 वर्षों में 10 लाख इकाइयों का निर्माण किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा समूह के स्वामित्व वाले स्वराज ट्रैक्टर्स ने आज 20 लाख उत्पादन मील का पत्थर हासिल किया. कंपनी ने अपना 20वां लाख ट्रैक्टर पंजाब में अपने मोहाली प्लांट से उतारा है और महज 9 साल में 10 लाख यूनिट्स का निर्माण किया है. स्वराज ट्रैक्टर ने 1974 में परिचालन शुरू किया और 2013 में 10 लाख ट्रैक्टर उत्पादन का पहला मील का पत्थर हासिल किया था. स्वराज 15 बीएचपी से 64 बीएचपी की रेंज में ट्रैक्टर बनाती है और पूर्ण मशीनीकरण समाधान प्रदान करती है. बहुउद्देश्यीय कृषि मशीन स्वराज द्वारा कोड की शुरुआत के साथ ट्रैक्टर प्रमुख बागवानी मशीनीकरण में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक बन गया है.

    यह भी पढ़ें: अशोक लीलैंड ने AVTR 4220 और AVTR 4420 4x2 ट्रैक्टर लॉन्च किए

    स्वराज डिवीजन, एम एंड एम लिमिटेड के सीईओ हरीश चव्हाण ने कर्मचारियों की उपस्थिति में एक विशेष समारोह में 20 लाखवें ट्रैक्टर को उतारा. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "इस उपलब्धि ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू ट्रैक्टर बाजार में विश्वसनीय और सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक होने की ब्रांड स्वराज की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है. इस ब्रांड के विकास की दिशा में हम अपने सभी ग्राहकों और हितधारकों के पूरे दिल से समर्थन के लिए आभारी हैं."

    हेमंत सिक्का, प्रेसिडेंट, फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, एमएंडएम लिमिटेड ने कहा, "20 लाख उत्पादन के आंकड़े तक पहुंचने की यह यात्रा आज हमारे लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रही है. हमें खुशी है कि स्वराज पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में भारतीय किसानों के जीवन महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम रही है. आगे बढ़ते हुए हम अधिक कृषि-आधारित समाधान प्रदान करने और मशीनीकरण को सक्षम करने के लिए तत्पर हैं. यह उपलब्धि खेती को बदलने और जीवन को समृद्ध बनाने के हमारे उद्देश्य को जीने की दिशा में एक और कदम है." वर्तमान में, स्वराज के दो ट्रैक्टर निर्माण प्लांट हैं, दोनों पंजाब में स्थित हैं, जबकि राज्य में एक और नया उत्पादन प्लांट भी आ रहा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 6, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें