लॉगिन

टाटा अल्ट्रोज़ को टर्बो मॉडल के इंजन, कीमतों की जानकारी हुई लीक

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, आने वाली Tata Altroz ​​Turbo में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जिससे 108 bhp और 140 Nm टॉर्क मिलेगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 29, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    Tata Altroz ​​को जल्द ही एक नया टर्बो पेट्रोल वोरिएंट मिल सकता है. हम पहले ही कार की कई जासूसी तस्वीरें साझा कर चुके हैं और अब इस टर्बोचार्ज्ड प्रीमियम हैचबैक के इंजन और कीमतों की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है. लीक हुई जानकारी के अनुसार कार कुल मिलाकर चार ट्रिम्स में आएगी, जिनकी कीमत रु 7.99 लाख से लेकर रु 8.75 लाख तक होगी. फिल्हाल अल्ट्रोज़ पेट्रोल की कीमतें रु 5.44 लाख और रु 7.89 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हैं.

    bbdcsql

    शुरु में कार केवल मौजूदा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगी.

    टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो कि 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी के साथ 1,500-5,500 आरपीएम पर 140 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इससे पहले, यह ख़बर आई थी कि Altroz ​​को Tata Nexon का 118 bhp वाला 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो यहाँ होता दिख रहा है. हालाँकि, लीक हुए दस्तावेज़ में ऑटोमौटिक गियरबॉक्स का कोई उल्लेख नहीं है, जो यह दर्शाता है कि कार मौजूदा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगी. टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो को ऑटोमैटिक ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) मिलने की उम्मीद है, जिस पर कार निर्माता काम कर रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि जल्द ही होगी.

    यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ के चुनिंदा डीजल वेरिएंट की कीमत में ₹ 40,000 की कटौती

    aaced4ak

    टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो की दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

    फिल्हाल टाटा अल्ट्रोज़ 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आती है जो 85 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करता है. साथ ही 1.5-लीटर डीज़ल इंजन भी है जो 89 बीएचपी और 200 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दोनों के साथ 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. लॉन्च होने पर, नई टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल, फोल्क्सवैगन पोलो और ह्यून्दे ग्रैंड i10 Nios टर्बो से टक्कर लेगी, दोनों को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो की दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

    सूत्र: TeamBHP

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें