लॉगिन

कार बिक्री मई 2021: टाटा ने लॉकडाउन के बावजूद घरेलू बाज़ार में बेचे 24,552 वाहन

कमर्शियल वाहनों की बात करें तो मई 2021 में टाटा मोटर्स ने 9,371 यूनिट के साथ 640 % की बढ़ोतरी दर्ज की है. जानें बिक्री में क्यों आया इतना बड़ा उछाल?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने मई 2021 में कंपनी की बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं जहां घरेलू बाज़ार में टाटा 24,552 वाहन बेचने में सफल हुई है. साल-दर-साल बिक्री को देखें तो टाटा मोटर्स ने मई 2021 की बिक्री में 456 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. हालांकि पिछले साल मई में देशभर में सख़्ती से लॉकडाउन लगाया गया था, ऐसे में बिकी में आई यह बढ़ोतरी अनियमित है. इसी दौरान अप्रैल 2021 के मुकाबले टाटा मोटर्स की महीना-दर-महीना बिक्री में 38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है क्योंकि देशभर के कई सारे राज्यों में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था.

    13dcslegअप्रैल 2021 की तुलना में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 40 % गिर गई है

    टाटा के पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल मई में 15,181 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने बिके 3,152 वाहन के मुकाबले 382 प्रतिशत का इज़ाफा है. अप्रैल 2021 में बिके 25,095 वाहन की तुलना में देखें तो महीना-दर-महीना पैसेंजर वाहनों की बिक्री 40 प्रतिशत गिर गई है. अनुमान है कि कंपनी की कुल बिक्री लॉकडाउन और प्लांट बंद रहने के चलते जून 2021 में भी संभवतः कम रहेगी.

    ये भी पढ़ें : एमजी मोटर इंडिया ने मई 2021 में बेची 1016 कारें, अप्रैल की तुलना में 60 प्रतिशत कम

    1o385u1अप्रैल 2021 में बिके 14,435 वाहन के मुकाबले मई में टाटा ने 35 % गिरावट दर्ज की है

    कमर्शियल वाहनों की बात करें तो मई 2021 में टाटा मोटर्स ने 9,371 यूनिट के साथ 640 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि महीना-दर-महीना बिक्री में अप्रैल 2021 में बिके 14,435 वाहन के मुकाबले मई में टाटा ने 35 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है. कमर्शियल वाहनों का निर्यात पिछले महीने 2030 यूनिट रहा जो महीना-दर-महीना 8 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, वहीं सालाना निर्यात में 814 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें