लॉगिन

अगले तीन सालों में Rs. 48,000 करोड़ से अधिक कर्ज़ में भारी कमी लाएंगे: टाटा मोटर्स

कोरोनोवायरस महामारी के कारण कंपनी के घरेलू कारोबार और जगुआर लैंड रोवर की योजनाओं को झटका लगा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 25, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स लिमिटेड ने कहा है कि अगले तीन वर्षों में वह अपने मोटर वाहन समूह के रु 48,000 करोड़ या $ 6.4 बिलियन के बड़े कर्ज़ में भारी कमी लाएगी. टाटा सन्स और टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कंपनी की वार्षिक शेयरधारक बैठक के दौरान यह कहा. चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स "इस व्यवसाय को पर्याप्त रूप से ठीक कर रही है" और मुफ्त नकदी प्रवाह शुरू करने के लिए उपयुक्त लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.

    7jcri5p

    जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए टाटा मोटर्स की टर्नअराउंड योजनाओं को झटका लगा है.

    COVID-19 महामारी की चपेट में दुनिया भर के वाहन निर्माता आए हैं. महामारी ने कारों की मांग को काफी नुकसान पहुंचाया है और यात्रा और माल की आवाजाही पर अंकुश लगने के कारण पार्ट्स की सप्लाय पर भी असर पड़ा है. इसने कंपनी के घरेलू व्यवसाय और ब्रिटिश लग्जरी यूनिट, जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए टाटा मोटर्स की टर्नअराउंड योजनाओं को पटरी से उतार दिया है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह लागत में कटौती, निवेश के खर्च को कसने और फायदे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने पार किया 1,000 नैक्सॉन इलैक्ट्रिक SUV बनाने का आंकड़ा

    चंद्रशेखरन ने कहा, "कंपनी एक ऐसे भविष्य की ओर बढ़ने के लिए काम कर रही है जो मजबूत, टिकाऊ और आर्थिक रूप से फायदेमंद है." टाटा मोटर्स की वित्तीय वर्ष 2021 से मुफ्त नकदी प्रवाह शुरू करने की उम्मीद है जबकि जेएलआर 2022 में एक साल बाद इसे हासिल करेगा, कंपनी के सीएफओ, पीबी बालाजी ने ऑनलाइन शेयरधारक बैठक के दौरान कहा. टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 5% उपर बंद हुए, जबकि व्यापक मुंबई बाजार सपाट था.
    (यह कहानी NDTV के कर्मचारियों द्वारा संपादित नहीं की गई है और यह एक सिंडिकेटेड फीड से ऑटो-जेनरेट की गई है.)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें