लॉगिन

टाटा ने भारत में लॉन्च की फुल इलैक्ट्रिक नैक्सॉन EV, शुरुआती कीमत Rs. 13.99 लाख

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में नैक्सॉन EV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है. जानें नैक्सॉन EV के टॉप मॉडल की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 28, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने नई सदी की शुरुआत में इलैक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपना रवैया आक्रामक कर लिया है. कंपनी ने आज अपनी पहली नई जनरेशन इलैक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है जिसे ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ पेश किया गया है. टाटा मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में नैक्सॉन EV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है और टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 15.99 लाख रुपए तक जाती है. टाटा ने नैक्सॉन EV को 3 वेरिएंट्स XM, XM+ और XZ+ में पेश किया है जिन्हें बहुत सारे नए फीचर्स दिए गए हैं.

    9u510vcटॉप मॉडल के लिए नैक्सॉन EV की कीमत 15.99 लाख रुपए तक जाती है

    टाटा नैक्सॉन EV में फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार ऐप, कीलेस एंट्री के साथ बटन स्टार्ट, सभी पावर विंडो और इलैक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कार के महंगे वेरिएंट के साथ हार्मन से लिए गए 7-इंच डैशटॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स और 4 ट्वीटर्स, स्मार्टफोन बेस्ड नेविगेशन, वीडियो प्लेबैक, वॉइस कमांड, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. कार को लैदर से ढंकी स्टीयरिंग व्हील के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्क असिस्ट भी दिया गया है.

    gkb2r2kcमहंगे वेरिएंट के साथ हार्मन 7-इंच डैशटॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है

    टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन इलैक्ट्रिक SUV के साथ पर्मानेंट मैगनेट एसी मोटर उपलब्ध कराई है जिसे आई67 सर्टिफिकेट वाली लीथियम-आयन लिक्विड-कूल्ड बैटरी से पावर मिलता है. कहने का मतलब ये है कि पानी और धूल इस बैटरी पर कोई प्रभाव नहीं डालते. नैक्सॉन EV में 30.2 किवा का बैटरी पैक लगाया गया है जिससे सिंगल चार्ज में ये कार 312 किमी तक चलाई जा सकती है. नैक्सॉन EV की ये नई पावरट्रेन SUV को 245 एनएम पीक टॉर्क सप्लाई करती है जिससे 9.9 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

    ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़, शुरुआती कीमत ₹ 5.29 लाख

    59oaubdgनैक्सॉन EV के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्क असिस्ट भी दिया गया है

    फास्ट चार्जर की मदद से नैक्सॉन की बैटरी को 60 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकती है, वहीं सामान्य चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है. यहां तक कि फास्ट चार्जिंग से हर मिनट ये कार 4 किमी की रेन्ज के लिए चार्ज होती है और 50% चार्ज बैटरी के साथ नैक्सॉन EV को 150 किमी तक चलाया जा सकता है. कार के साथ डेडिकेटेड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसे बेहतर परफॉर्मेंस और 8 साल तक बैटरी की देखरेख करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. पावरट्रेन के साथ डेडिकेटेड कूलिंग सर्किट भी दिया गया है जो गर्म मौसम में भी कार के प्रदर्शन को समान बनाए रखता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    टाटा नेक्सन ईवी पर अधिक शोध

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें