लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री अगस्त 2020: रॉयल एनफील्ड ने दर्ज की मामूली गिरावट

रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2020 में 50,144 मोटरसाइकिलों का उत्पादन किया, जबकि अगस्त 2019 में यह आंकडा़ 52,904 था.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग अभी भी कोरोनोवायरस महामारी और उसके  कारण लगे लॉकडाउन के प्रभावों से उभर रहा है. रॉयल एनफील्ड भी धीरे-धीरे रिकवरी के रास्ते पर वापस आ रही है, यहां तक ​​कि अगस्त 2020 में, रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिलों की बिक्री में 50,000 का आंकड़ा पार कर किया. इसके मुकाबले कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 52,904 मोटरसाइकिल बेची थीं. अकेले घरेलू बाजार में, रॉयल एनफील्ड अगस्त 2020 में 47,571 मोटरसाइकिलों को बनाने में कामयाब रही, जबकि अगस्त 2019 में 48,752 मोटरसाइकिलों बनी थी, यानि केवल 2 % की गिरावट.

    nrj99ekg

    अप्रैल से अगस्त 2020 की अवधि में, रॉयल एनफील्ड ने 1,47,747 मोटरसाइकिलें बेचीं.

    जबकि महामारी से पहले विदेशी बाज़ारों में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अगस्त 2020 में कंपनी विदेशी बाजारों में सिर्फ 2,573 मोटरसाइकिलों ही बेच पाई. इसकी तुलना में, रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2019 में 4,152 मोटरसाइकिलों को निर्यात किया था. हालांकि निर्यात कुल बिक्री का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन अगस्त 2020 के निर्यात में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफ़ील्ड ने ओणम के अवसर पर केरल में एक ही दिन में की 1,000 से अधिक बाइक्स की डिलेवरी

    79mdu59s

    अगस्त 2020 में कंपनी विदेशी बाजारों में सिर्फ 2,573 मोटरसाइकिलों ही बेच पाई.

    अप्रैल से अगस्त 2020 की अवधि में, रॉयल एनफील्ड ने 1,47,747 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,90,798 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी, यानि में 49 फीसदी की बड़ी गिरावट. अकेले घरेलू बाजार में, अप्रैल से अगस्त 2020 तक रॉयल एनफील्ड की बिक्री 48 प्रतिशत घटकर 1,40,435 मोटरसाइकिल रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,72,364 मोटरसाइकिल थी. अप्रैल से अगस्त 2020 की अवधि में निर्यात 60 प्रतिशत घटकर 18,434 मोटरसाइकिल से 7,312 मोटरसाइकिल रह गया. अच्छी खबर यह है कि रॉयल एनफील्ड की मासिक बिक्री जून 2020 में 38,065 इकाई थी जो जुलाई 2020 में 40,334 हो गई और अगस्त 2020 में 50,144 तक आ गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें