लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री मई 2021: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 1.83 लाख वाहन

हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2021 में 183,044 दोपहिया वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. यह पिछले साल मई के मुकाबले 62.44 प्रतिशत की बढ़त है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बिक्री के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मई में महीने दर महीने बिक्री में 50.83 फीसदी की गिरावट देखी है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 183,044 दोपहिया वाहनों की बिक्री की जो मई 2020 में बिकी 112,682 इकाइयों की तुलना में 62.44 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं अप्रैल 2021 में बेची गई 372,285 इकाइयों से तुलना करें तो यह आंकड़ा 50.83 प्रतिशत कम है. देश में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मई में कंपनी के प्लांट बंद होने के कारण उत्पादन भी प्रभावित हुआ.

    h0pv3joo

    कंपनी ने मई 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 159,561 इकाइयाँ बेचीं हैं.

    कंपनी ने 22 अप्रैल को देश भर में अपनी सभी प्लांट्स पर कामकाज  रोक दिया था. गुरुग्राम, हरिद्वार और धारूहेड़ा में स्थित तीन प्लांट्स ने 17 मई को एक शिफ्ट में कामकाज फिर से शुरू किया, इसके बाद नीमराना, चित्तूर और हलोल स्थित अन्य तीन प्लांट्स ने 24 मई को काम दोबारा शुरु किया.

    हीरो ने मई 2021 में 178,076 मोटरसाइकिल और 4,338 स्कूटर बेचे  जो कि मई 2020 की तुलना में 68 प्रतिशत की वृद्धि और 34.71 प्रतिशत की कमी है. हीरो ने अप्रैल 2021 में 339,329 मोटरसाइकिल और 32,956 स्कूटर की बिक्री की सूचना दी थी. कंपनी ने मई 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 159,561 इकाइयाँ बेचीं जो मई 2020 में बेची गई 108,848 इकाइयों से 46.59 प्रतिशत अधिक है.

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने वारंटी, एएमसी और मुफ्त सर्विस का विस्तार किया

    मई 2021 में निर्यात 23,483 वाहनों का रहा जो मई 2020 में निर्यात की गई 3,834 इकाइयों की तुलना में 512.49 प्रतिशत की वृद्धि है. हीरो ने अप्रैल 2021 में घरेलू बाजार में 342,614 इकाइयां बेचीं थीं और 29,671 इकाइयों का निर्यात किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें