लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री मई 2022: सुजुकी ने घरेलू बिक्री में 11.4% की वृद्धि दर्ज की

सुजुकी ने मई 2022 के महीने में 71,526 वाहनों की बिक्री की, जिसमें से 60,518 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री हुई और 11,008 यूनिट्स का निर्यात किया गया.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने घोषणा की है कि उसने मई 2022 के महीने में कुल 71,526 वाहनों की बिक्री की है. इस आंकड़े में पिछले महीने की तुलना में 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जब जापानी निर्माता ने 71,987 इकाइयां बेचीं थीं. मई में बेचे गए 71,526 वाहनों में से, कंपनी ने घरेलू बाजार में 60,518 इकाइयों की बिक्री की, इस आंकड़ा में महीने-दर-महीने (MoM) की वृद्धि 11.4 प्रतिशत देखी गई. इस वृद्धि को वी-स्ट्रॉम एसएक्स द्वारा भी सहायता मिली, जिसे मई में लॉन्च किया गया था.

    cpqf62l8

    नई वी-स्ट्रॉम एसएक्स को कंपनी ने मई में लॉन्च किया था.

    एसएमआईपीएल के एमडी सतोशी उचिदा ने कहा, "दोपहिया उद्योग का महामारी और सप्लाय की चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ना जारी है. कठिन परिस्थितियों के बावजूद, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू और विदेशी बाजार दोनों से संतोषजनक मांग देखी है. मई में, हमने अपनी 250 सीसी स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर, वी-स्ट्रॉम एसएक्स की डिलीवरी भी शुरू की. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस मोटरसाइकिल को अब तक उत्साहजनक रिव्यू मिला है".

    यह भी पढ़ें: सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX 250 का रिव्यू: कितनी दमदार है एडवेंचर बाइक?

    सुजुकी ने मई 2022 के महीने में कुल 11,008 वाहनों का निर्यात किया, और अप्रैल 2022 में निर्यात की गई 17,660 इकाइयों की तुलना में 37.7 प्रतिशत महीने-दर-महीने (MoM) की गिरावट दर्ज की. सुजुकी ने पिछले साल लगे लॉकडाउन के कारण मई 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें