लॉगिन

टू-व्हीलर की बिक्री नवंबर 2020: हीरो मोटोकॉर्प ने 14 प्रतिशत की बढ़त देखी

त्योहारी सीज़न के दौरान मजबूत मांग के कारण, हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री पिछले महीने 575,957 वाहनों की रही, जो नवंबर 2019 में बिके 505,994 वाहनों के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2020 के लिए अपनी बिक्री आंकड़ो की सूचना दी है और कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में घरेलू बिक्री के मुकाबले 14 प्रतिशत की छलांग लगाई है. नवंबर 2019 में बिके कुल 505,994 वाहनों के विपरीत दोपहिया वाहन कंपनी ने पिछले महीने देश में 575,957 वाहन बेचे. कंपनी की मजबूत बिक्री त्योहारों में बढ़ी हुई मांग का परिणाम है. नवंबर 2020 में हीरो का निर्यात भी 40 फीसदी बढ़कर 15,134 यूनिट हो गया, जो पिछले साल नवंबर के दौरान 10,781 यूनिट था.

    27q44f3k

    स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 49,654 इकाई रही, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है.

    हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, "बिक्री में मजबूत वृद्धि ने कंपनी को मोटरसाइकिल और स्कूटर श्रेणी में अपने बाज़ार के नेतृत्व को और मजबूत करते हुए देखा है, जो मजबूत विश्वास का संकेत देता है कि भारतीय खरीदार सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में भरोसा दिखाते हैं. कंपनी लगातार बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए काम कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प का मानना ​​है कोरोना काल में दुपहिया वाहनों की मांग को और मजबूती मिलेगी. कंपनी का इरादा अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का है."

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारों के मौसम में बेचे 14 लाख दो-पहिया, 32 दिनों में इतनी बिक्री

    vtu3dfkk

    नवंबर 2020 में हीरो का निर्यात भी 40 फीसदी बढ़कर 15,134 यूनिट हो गया.

    इस साल नवंबर में हीरो की मोटरसाइकिल बिक्री 541,437 इकाई रही, जो नवंबर 2019 में बिकी 479,434 इकाइयों की तुलना में 12.9 प्रतिशत ज्यादा है. स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 49,654 इकाई रही, जो पिछले साल बेची गई 37,341 इकाइयों की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. पिछले महीने के लिए हीरो की कुल बिक्री 591,091 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 516,775 यूनिट से 14.38 फीसदी ज़्यादा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें