लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2022: टीवीएस की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अक्टूबर 2022 में 7 प्रतिशत बढ़ी. इसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री के साथ-साथ टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री भी शामिल है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अक्टूबर 2022 में कुल बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में बिके 355,033 वाहनों के मुकाबले अक्टूबर 2022 में 360,288 वाहनों की बिक्री की है. टीवीएस ने अक्टूबर 2022 में 3,44,630 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि अक्टूबर में 3,41,513 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. वहीं घरेलू बाज़ार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. अक्टूबर 2021 में बिके 2,58,777 वाहनों की तुलना में अक्टूबर 2022 में 275,934 वाहनों की बिक्री हुई.

    TVS

    टीवीएस के मुताबिक iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी ग्राहकों से शानदार मांग मिल रही है.

    मोटरसाइकिलों की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1,72,361 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2022 में 1,64,568 बाइक्स की बिक्री की. वहीं स्कूटर की बिक्री अक्टूबर 2021 में 1,13,124 वाहनों से बढ़कर अक्टूबर 2022 में 135,190 हो गई जो 20 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दिखाता है. टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार बाजार में बढ़िया मांग जारी रहने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: नई TFT स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च हुई 2022 टीवीएस रेडर 125, कीमत ₹ 99,900

    टीवीएस के मुताबिक iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी ग्राहकों से शानदार मांग मिल रही है. अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 8,103 स्कूटर बेचे हैं जबकि अक्टूबर 2021 में 395 वाहन ही बिके थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कंपनी के कुल 82,816 वाहन निर्यात हुए, जबकि अक्टूबर 2021 में 95,191 वाहन निर्यात हुए थे. दोपहिया निर्यात की बात करें तो अक्टूबर 2021 में भेजे गए 82,736 वाहनों के मुकाबले अक्टूबर 2022 में 68,696 वाहनों का ही निर्यात हुआ.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें