लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2021: बजाज ने देखी 11 फीसदी की गिरावट

बजाज ने सितंबर 2021 में कुल 361,036 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो सितंबर 2020 में बेचे गए 404,851 वाहनों से 11 प्रतिशत कम है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने सितंबर 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक कंपनी ने सितंबर 2020 की तुलना में अपनी कुल बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी है. बजाज ने पिछले महीने 361,036 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2020 में 404,851 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने सितंबर 2021 में घरेलू स्तर पर 173,945 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल सितंबर में बेची गई 219,500 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत कम है. निर्यात की बात करें तो पिछले महीने 187,091 दोपहिया वाहन बाहर भेजे गए जबकि  पिछले साल सितंबर में 185,351 वाहनों का निर्यात हुआ था.

    bajaj auto

    पिछले महीने कंपनी के कुल 187,091 दोपहिया वाहनों का निर्यात हुआ है

    कमर्शल वाहनों की बात करें, तो बजाज ने सितंबर 2021 में घरेलू बिक्री में 99 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. सितंबर 2020 में बिकी 9,231 इकाइयों की तुलना में इस बार 18,403 इकाइयों की बिक्री हुई है. सीवी के निर्यात में 22,582 वाहनों के साथ 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. पिछले महीने निर्यात की गई इकाइयों की तुलना में पिछले साल सितंबर में 27,224 इकाइयों का निर्यात किया गया था. पिछले साल सितंबर में बेचे गए 36,455 वाहनों की तुलना में सितंबर 2021 में 40,985 वाहनों की बिक्री के साथ कमर्शल वाहनों की कुल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी.

    यह भी पढ़ें: बजाज डॉमिनार 250 डुअल टोन एडिशन 3 नए रंगों में किया गया लॉन्च, जानें कीमत

    कुल बिक्री के मामले में, कंपनी ने सितंबर 2021 में 402,021 वाहन बेचे, जो सितंबर 2020 में बेची गई 441,306 इकाइयों से 9 प्रतिशत कम है. अप्रैल-सितंबर 2021 की अवधि में बजाज ऑटो ने दोपहिया निर्यात में 75 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. अप्रैल-सितंबर 2020 में बेची गई 13,64,394 इकाइयों की तुलना में इस बार 19,29,220 वाहनों का निर्यात हुआ है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें